दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब सिर्फ 60 दिन पहले हो सकेगा रेलवे रिजर्वेशन, टिकट बुकिंग में कई बड़े बदलाव, जानिए पूरी बात

रेलवे टिकटों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

IRCTC
आईआरसीटीसी (Etv Bharat)

नई दिल्ली:रेलवे टिकटों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है, जो 1 नवंबर से प्रभावी होगी. TOI ने सूत्रों के हवाले से बताया गया है.

भारतीय रेलवे ने अपने एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव किया है. सूत्रों ने TOI को बताया कि यात्री अब IRCTC ट्रेन टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से केवल 60 दिन पहले ही बुक कर सकेंगे, जबकि वर्तमान में एडवांस बुकिंग अवधि 120 दिन है. सूत्रों ने TOI को बताया कि भारतीय रेलवे का नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा.

आईआरसीटीसी (Railway Website)

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सूत्रों ने कहा कि बदलाव इस बात को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं कि लोग टिकट बुक कर सकें और यात्रा की योजना पहले से बना सकें, लेकिन ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

भारतीय रेलवे के नए एडवांस बुकिंग नियम

  • 01.11.2024 से, ARP या एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन (यात्रा के दिन को छोड़कर) होगी और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी. हालांकि, 120 दिनों के ARP के तहत 31.10.2024 तक की गई सभी बुकिंग वैसे रहेंगी.
  • हालांकि, 60 दिनों के ARP से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी.
  • ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां एडवांस रिजर्वेशन के लिए कम समय सीमा लागू है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details