दिल्ली

delhi

अडाणी ग्रुप ने फिनटेक सेक्टर में मारी एंट्री, फायदे गिन-गिनकर थक जाएंगे, जानें पूरी डिटेल - ADANIONE CREDIT CARD

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 6:00 AM IST

Benefit of Adani Credit Card- अरबपति गौतम अडाणी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अडाणी ग्रुप ने अब फाइनेंशियल सेक्टर में भी एंट्री ले ली है. अडाणी ग्रुप ने आईसीआईसीाई बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. जानें इस क्रेडिट कार्ड के फायदे. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Credit Card
(प्रतीकात्मक फोटो) (ICICI Website)

नई दिल्ली:अडाणी ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म अडाणी वन और आईसीआईसीआई बैंक ने वीजा के साथ साझेदारी में दो तरह के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. यह लॉन्च अडाणी ग्रुप के खुदरा वित्तीय क्षेत्र में एंट्री का साइन है, जो कार्डधारकों को अडाणी इकोसिस्टम के भीतर खर्च करने पर 7 फीसदी तक अडाणी रिवॉर्ड पॉइंट देता है.

रिवॉर्ड पॉइंट और खर्च करने के फायदे
कार्ड होल्डर अडाणी ग्रुप इकोसिस्टम के भीतर खरीदारी पर 7 फीसदी तक अडाणी रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं. इसमें अडाणी वन ऐप के जरिए फ्लाइट, होटल, ट्रेन, बस और कैब बुक करने जैसी सर्विस शामिल हैं, साथ ही अडाणी द्वारा प्रबंधित एयरपोर्ट, अडाणी सीएनजी पंप, अडाणी बिजली बिल भुगतान और ट्रेन बुकिंग पर खर्च करना भी शामिल है.

कार्ड के टाइप और फी
अडाणी वन आईसीआईसीआई बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड

  • एनुअल फी- 5,000 रुपये
  • जॉइनिंग प्रॉफिट- 9,000 रुपये

अडाणी वन आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

  • एनुअल फी- 750 रुपये
  • जॉइनिंग प्रॉफिट-5,000 रुपये

अतिरिक्त लाभ
कार्डधारक प्रीमियम लाउंज एक्सेस, मुफ्त एयर टिकट, प्रणाम मीट एंड ग्रीट सर्विस, पोर्टर, वैलेट और प्रीमियम कार पार्किंग सेवाओं जैसे लाभों का भी आनंद लेते हैं. अतिरिक्त विशेषाधिकारों में ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स पर छूट, हवाई अड्डों पर एफएंडबी खर्च पर बचत, मुफ्त मूवी टिकट और किराने का सामान, उपयोगिताओं और अंतरराष्ट्रीय व्यय पर अडाणी रिवॉर्ड पॉइंट शामिल हैं.

ग्रुप का बयान
अडाणी ग्रुप के निदेशक जीत अडाणी ने अडाणी वन प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली सुविधा और पहुंच पर प्रकाश डाला, जो विभिन्न बी2सी बिजनेस को डिजिटल स्पेस में एकीकृत करता है. आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राकेश झा ने अडाणी समूह के उपभोक्ता इकोसिस्टम में ग्राहकों को रिवॉर्ड और लाभ देने के उद्देश्य पर जोर दिया, जिससे बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी हुई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details