ETV Bharat / state

प्रवेश वर्मा के बयान पर भड़के केजरीवाल, कहा- पंजाबियों से माफी मांगें अमित शाह - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा के बयान का विरोध जताया है. वहीं आतिशी ने भी भाजपा पर आरोप लगाए हैं.

अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा के बयान पर भड़के
अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा के बयान पर भड़के (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2025, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बयान पर कड़ा विरोध जताया है. दरअसल प्रवेश वर्मा के कथित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं उनमें न जाने कौन लोग हैं, इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान पर प्रश्न चिन्ह लगाया, वह सही नहीं है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं, देश के लिए खतरा हैं? उन्होंने कहा कि आज एक छोटा सा लड़का दिल्ली के पंजाबी समुदाय को चुनौती देने चला है. हम इसका विरोध करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.

आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप: वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे और अन्य कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. फरवरी में गिरी नगर में हमारे कार्यकर्ता अरुण चौहान और महिला कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. तभी रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आकर गाली-गलौज की.

उन्होंने यह भी कहा कि, 19 फरवरी को रमेश बिधूड़ी ने खुद महिला कार्यकर्ता को धमकी दी थी. इसके अलावा, 20 जनवरी को नवजीवन कैंप में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. हमने इन घटनाओं की शिकायत चुनाव आयोग से की है, लेकिन दिल्ली पुलिस बीजेपी को संरक्षण दे रही है.

पुलिस के संरक्षण में भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता आपके साथ नहीं होती और कोई नैरेटिव नहीं होता, तब बीजेपी यही करती है. दिल्ली में पहली बार इस तरह की हिंसा हो रही है. दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों का शहर है, इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. चुनाव से पहले ही यह स्थिति है तो चुनाव के बाद क्या होगा? हमें दिल्ली की संस्कृति को बचाना है और गुंडागर्दी को रोकना है. मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन वोटरों को मतदान करने से रोका जाएगा.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बयान पर कड़ा विरोध जताया है. दरअसल प्रवेश वर्मा के कथित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं उनमें न जाने कौन लोग हैं, इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान पर प्रश्न चिन्ह लगाया, वह सही नहीं है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं, देश के लिए खतरा हैं? उन्होंने कहा कि आज एक छोटा सा लड़का दिल्ली के पंजाबी समुदाय को चुनौती देने चला है. हम इसका विरोध करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.

आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप: वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे और अन्य कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. फरवरी में गिरी नगर में हमारे कार्यकर्ता अरुण चौहान और महिला कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. तभी रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आकर गाली-गलौज की.

उन्होंने यह भी कहा कि, 19 फरवरी को रमेश बिधूड़ी ने खुद महिला कार्यकर्ता को धमकी दी थी. इसके अलावा, 20 जनवरी को नवजीवन कैंप में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. हमने इन घटनाओं की शिकायत चुनाव आयोग से की है, लेकिन दिल्ली पुलिस बीजेपी को संरक्षण दे रही है.

पुलिस के संरक्षण में भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता आपके साथ नहीं होती और कोई नैरेटिव नहीं होता, तब बीजेपी यही करती है. दिल्ली में पहली बार इस तरह की हिंसा हो रही है. दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों का शहर है, इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. चुनाव से पहले ही यह स्थिति है तो चुनाव के बाद क्या होगा? हमें दिल्ली की संस्कृति को बचाना है और गुंडागर्दी को रोकना है. मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन वोटरों को मतदान करने से रोका जाएगा.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.