नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बयान पर कड़ा विरोध जताया है. दरअसल प्रवेश वर्मा के कथित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं उनमें न जाने कौन लोग हैं, इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान पर प्रश्न चिन्ह लगाया, वह सही नहीं है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं, देश के लिए खतरा हैं? उन्होंने कहा कि आज एक छोटा सा लड़का दिल्ली के पंजाबी समुदाय को चुनौती देने चला है. हम इसका विरोध करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप: वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे और अन्य कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. फरवरी में गिरी नगर में हमारे कार्यकर्ता अरुण चौहान और महिला कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. तभी रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आकर गाली-गलौज की.
रमेश बिधूड़ी अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतरे‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2025
♦️ BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा में जनता को धमकियां दे रहे हैं
♦️ रमेश बिधूड़ी के कार्यकर्ता, भतीजे और गुंडे लोगों से मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं
♦️ उनके साथ प्रचार ना करने पर वो लोगों को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे… pic.twitter.com/NtieYiPyJt
उन्होंने यह भी कहा कि, 19 फरवरी को रमेश बिधूड़ी ने खुद महिला कार्यकर्ता को धमकी दी थी. इसके अलावा, 20 जनवरी को नवजीवन कैंप में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. हमने इन घटनाओं की शिकायत चुनाव आयोग से की है, लेकिन दिल्ली पुलिस बीजेपी को संरक्षण दे रही है.
हिंसा के ज़रिए चुनाव जीतना चाहती है BJP ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2025
👉 BJP प्रत्याशी शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं
👉 Amit Shah ने दिल्ली पुलिस को withdraw करवा कर, BJP के चुनाव प्रचार में लगा दिया है
👉 BJP प्रत्याशी खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और पुलिस उनकी… pic.twitter.com/FMMCTiISvx
पुलिस के संरक्षण में भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता आपके साथ नहीं होती और कोई नैरेटिव नहीं होता, तब बीजेपी यही करती है. दिल्ली में पहली बार इस तरह की हिंसा हो रही है. दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों का शहर है, इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. चुनाव से पहले ही यह स्थिति है तो चुनाव के बाद क्या होगा? हमें दिल्ली की संस्कृति को बचाना है और गुंडागर्दी को रोकना है. मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन वोटरों को मतदान करने से रोका जाएगा.
मुझे डर है कि इनके द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि Voters को Vote डालने से रोका जाये।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/I6iwXsSfXY
— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2025
हमें अपनी दिल्ली को बचाना है💯
— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2025
👉 पुलिस अफ़सरों ने मुझे बताया, अब सीधे गृह मंत्रालय से आदेश आ रहे हैं कि AAP की मीटिंग नहीं होने देनी है
👉 दिल्ली सभ्य लोगों का शहर है और दिल्ली वाले बीजेपी की इस गुंडई को सहन नहीं करेंगे
👉 चुनाव से पहले BJP ऐसी गुंडई कर रही है, अगर ये गलती से… pic.twitter.com/yUkAlTRBzq
यह भी पढ़ें-