दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अडाणी ग्रुप के शेयर टूटे, मार्केट कैप में ₹90,000 करोड़ का नुकसान - Adani Group Stocks

Adani Group- अडाणी ग्रुप के सभी स्टॉक आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी इंडेक्स पर अडाणी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ टॉप पर है. अडाणी ग्रुप के शेयर 13 फीसदी गिरे, जिसके कारण ग्रुप के मार्केट कैप से 90,000 करोड़ रुपये साफ हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Group
अडाणी ग्रुप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 1:50 PM IST

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी बीच अडाणी ग्रुप के स्टॉक में बेजोड़ गिरावट आई है. अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी ग्रीन सहित अडाणी समूह के शेयरों में बुधवार को 5 फीसदी से 10 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है. अडाणी समूह के सभी दस शेयर तेजी से गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है. प्रमुख अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी है. अडानी ग्रुप के शेयर आज (13 मार्च) 13 फीसदी तक गिर गए है. सभी 10 अडाणी काउंटर लाल निशान में कारोबार कर रहे, जिसके परिणामस्वरूप दोपहर 12 बजे तक उनके संयुक्त बाजार पूंजीकरण से लगभग 90,000 करोड़ रुपये कम हो गए.

इनमें से अडाणी ग्रीन एनर्जी टॉप घाटे में रही, क्योंकि एनएसई पर इसका शेयर 13 फीसदी घटकर 1,650 रुपये प्रति शेयर रह गया. यह 2024 में अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में अब तक देखी गई सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है.

अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड क्रमश- 5.5 फीसदी और 5.3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, एनडीटीवी और अडाणी विल्मर 4 से 7 फीसदी के बीच गिरे.

वहीं, मार्केट कैप की बात करें तो अडाणी समूह के शेयरों को बाजार पूंजीकरण में 90,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

आपको बता दें कि अडाणी एंटरप्राइजेज के लिए यह गिरावट का लगातार सातवां दिन है, जो अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,573 रुपये से लगभग 100 फीसदी अधिक पर कारोबार कर रहा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details