नई दिल्ली:अमेरिकी डॉलर के सामने भारतीय रुपए की कीमत कम है. लेकिन, कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय रुपए की कीमत बहुत ज्यादा है. एक ऐसा देश है जहां अगर आप अपने साथ 500 भारतीय रुपए ले जाएं तो वहां यह 1.5 लाख के बराबर है. जी हां, हम बात कर रहे हैं वियतनाम की, जहां भारतीय करेंसी का रेट बहुत ज्यादा है. इसे वियतनामी डोंग कहते हैं.
अगर वियतनाम की करेंसी की बात करें तो वहां एक भारतीय रुपया 294 डोंग के बराबर है. ऐसे में अगर आप 500 रुपए में डोंग खरीदते हैं तो आपको 147,103 डोंग मिलेंगे. लेकिन, अगर आप वियतनाम जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि 500 रुपए से काम चल जाएगा तो ऐसा नहीं है. वहां का खर्च भी लाखों में है और आपको होटल और खाने पर भी लाखों डॉलर खर्च करने होंगे.