सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने फलों और फूलों से बनाई मां दुर्गा की मूर्ति - SAND ART OF GODDESS DURGA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 9, 2024, 9:22 PM IST
पुरी: ओडिशा में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर मां दुर्गा की सैंड आर्ट बनाई. उन्होंने यह कला मां दुर्गा के नाम समर्पित की. सुदर्शन ने मां दुर्गा की प्रतिकृति रेत से बनाई है. विभिन्न रंगों के फूल और फलों को खूबसूरती से सजाया गया है जो रेत कला को बहुत दिलचस्प बनाता है.सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कहा कि, हर साल की तरह इस साल भी हमने दुर्गा पूजा में रेत कला बनाई है. इस रेत चित्रकला कला में विश्व शांति का संदेश है. हम मां दुर्गा से सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं. सुदर्शन पटनायक ने 6 फीट ऊंचाई की यह मां दुर्गा की रेत कला बनाई है.