ETV Bharat / state

AIIA की स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति बोलीं- हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी का आयुर्वेद में अटूट भरोसा रहा

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी का आयुर्वेद में अटूट भरोसा रहा है.

delhi news
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के स्थापना दिवस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली में आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की तरफ से आयोजित किया गया था. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस समारोह की राष्ट्रपति ने गरिमा बढ़ाई और संस्थान के परिसर का दौरा भी किया. कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव सहित आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और AIIA के वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे.

इस दौरान राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव की तरफ से राष्ट्रपति का सम्मान किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन समग्र चिकित्सा प्रणालियों में से एक है. यह मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली हमारी धरोहर है और आयुष मंत्रालय इस धरोहर को एक प्रामाणिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रहा है. मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि 2014 में अपनी स्थापना के बाद से आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. आयुष मंत्रालय ने शिक्षा, अनुसंधान, औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण, चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

delhi news
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के मात्र पांच सालों में AIIA गोवा की स्थापना संस्थान की एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में हुई है, जो आज पारंपरिक चिकित्सा मूल्य यात्रा और चिकित्सा स्वास्थ्य पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है. आज इस संस्थान में किए जा रहे कार्य को देखकर मुझे विश्वास है कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से हम अपनी धरोहर जैसे आयुर्वेद को हमारी दादी-नानी के नुस्खों के साथ आगे बढ़ा सकते हैं और इसे प्रमाण आधारित एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से वैश्विक स्तर पर मान्यता दिला सकते हैं. मुझे बताया गया है कि इस वर्ष के आयुर्वेद दिवस की थीम - "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" है, जो समयानुकूल है और मुझे आशा है कि इसके माध्यम से आयुर्वेद जनता तक आसानी से पहुंच सकेगा. मैं आयुष मंत्रालय को इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं.

delhi news
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस (ETV Bharat)

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यदि हम पीछे मुड़कर देखें तो 2014 में अपनी स्थापना के बाद से, AIIA ने विश्वभर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में नई उम्मीदें जगाई हैं. अब तक की यात्रा पर विचार करते हुए, मैं विशेष रूप से इस बात से प्रभावित हूं कि AIIA ने विभिन्न विशिष्टताओं के माध्यम से 28 लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके समुदाय के स्वास्थ्य पर जो प्रभाव डाला है.

ये भी पढ़ें: नर्स की भूमिका देवदूत से कम नहीं, जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय आपातकालीन नर्स दिवस

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कृत्रिम बारिश की जरूरत, केंद्रीय मंत्री से तत्काल बैठक की मांग करेंगे गोपाल राय

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली में आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की तरफ से आयोजित किया गया था. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस समारोह की राष्ट्रपति ने गरिमा बढ़ाई और संस्थान के परिसर का दौरा भी किया. कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव सहित आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और AIIA के वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे.

इस दौरान राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव की तरफ से राष्ट्रपति का सम्मान किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन समग्र चिकित्सा प्रणालियों में से एक है. यह मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली हमारी धरोहर है और आयुष मंत्रालय इस धरोहर को एक प्रामाणिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रहा है. मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि 2014 में अपनी स्थापना के बाद से आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. आयुष मंत्रालय ने शिक्षा, अनुसंधान, औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण, चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

delhi news
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के मात्र पांच सालों में AIIA गोवा की स्थापना संस्थान की एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में हुई है, जो आज पारंपरिक चिकित्सा मूल्य यात्रा और चिकित्सा स्वास्थ्य पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है. आज इस संस्थान में किए जा रहे कार्य को देखकर मुझे विश्वास है कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से हम अपनी धरोहर जैसे आयुर्वेद को हमारी दादी-नानी के नुस्खों के साथ आगे बढ़ा सकते हैं और इसे प्रमाण आधारित एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से वैश्विक स्तर पर मान्यता दिला सकते हैं. मुझे बताया गया है कि इस वर्ष के आयुर्वेद दिवस की थीम - "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" है, जो समयानुकूल है और मुझे आशा है कि इसके माध्यम से आयुर्वेद जनता तक आसानी से पहुंच सकेगा. मैं आयुष मंत्रालय को इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं.

delhi news
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के 8वें स्थापना दिवस (ETV Bharat)

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यदि हम पीछे मुड़कर देखें तो 2014 में अपनी स्थापना के बाद से, AIIA ने विश्वभर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में नई उम्मीदें जगाई हैं. अब तक की यात्रा पर विचार करते हुए, मैं विशेष रूप से इस बात से प्रभावित हूं कि AIIA ने विभिन्न विशिष्टताओं के माध्यम से 28 लाख से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके समुदाय के स्वास्थ्य पर जो प्रभाव डाला है.

ये भी पढ़ें: नर्स की भूमिका देवदूत से कम नहीं, जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय आपातकालीन नर्स दिवस

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कृत्रिम बारिश की जरूरत, केंद्रीय मंत्री से तत्काल बैठक की मांग करेंगे गोपाल राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.