राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

India US War Exercise : धमाकों से थर्राया थार का रेगिस्तान, भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दम - Yudh Abhyas 2024

India US War Exercise, बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को भारत और अमेरिका की सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया. इस दौरान फायरिंग रेंज हवाई मोटर बम के धमाकों से गूंज उठा.

India US War Exercise
धमाकों से थर्राया थार का रेगिस्तान (ETV BHARAT BIKANER)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 5:38 PM IST

भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दम (ETV BHARAT BIKANER)

बीकानेर : जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बीते 9 सितंबर से भारत और अमेरिका की सेनाओं का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण 'युद्धा अभ्यास 2024' चल रहा है. शनिवार को दोनों देशों की सेनाओं ने मिलकर युद्धाभ्यास किया. इस दौरान फायरिंग रेंज हवाई मोटर बम के धमाकों से गूंज उठा. सेना प्रवक्ता कर्नल अभिताभ शर्मा ने बताया कि अंतर-संचालनीयता प्राप्त करने के उद्देश्य से दोनों सेनाओं को पिछले एक सप्ताह से वार कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण में रखा गया था.

इसमें फायरिंग अभ्यास और 'बैटल हार्डनिंग' सत्र शामिल थे. भारतीय दल ने इस अवसर का उपयोग हथियारों और उपकरण प्रोफाइल, परिचालन प्रक्रियाओं और उसके विपरीत परिस्थितियों से परिचित होने का अभ्यास किया. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर तक इस युद्धाभ्यास का संचालन होगा. वहीं, आखिरी 48 घंटे सत्यापन अभ्यास होगा.

इसे भी पढ़ें -महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ भारत-अमेरिकी सेना का आज तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास - Yudh Abhyas 2024

युद्धाभ्यास में 1200 सैनिक शामिल :कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं के करीब 1200 सैनिक भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत के 600 और अमेरिका के 600 सैनिक शामिल हैं. वहीं, युद्धाभ्यास के दौरान आतंकवाद निरोधी गतिविधियों को लेकर दोनों देश की सेनाओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को लेकर नई तकनीक के हथियारों और तकनीक के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details