नई दिल्ली: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच चल रही है. आरोपी उत्तम नगर का रहने वाला है. पूछताछ में बताया कि अटेंशन पाने के लिए उसने एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी.
दरअसल, 25-26 अक्टूबर 2024 की रात को आईजीआई एयरपोर्ट पर दो बम थ्रेड के मैसेज मिले. बम थ्रेड की यह मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा गया था. इस संदेश के बाद फौरन सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई. एयरपोर्ट पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
सुरक्षा एजेंसियों को जांच के दौरान पता चला कि धमकी वाला मैसेज उत्तम नगर में रहने वाले शुभम उपाध्याय के कंप्यूटर से भेजा गया है. टीम ने मैन्युअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उत्तम नगर के राजपुरी से 25 साल के शुभम उपाध्याय को एप्प्रिहेंड किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों से समाचारों में लगातार इस तरह की धमकियों को देखकर अटेंशन पाने के लिए यह मैसेज भेजा था.