रुड़की (उत्तराखंड):हरिद्वार जिले केरुड़की में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक युवक को दबंगों ने निर्वस्त्र कर जमकर मारपीट की.दबंगों के पीटने से खौफजदा युवक और उसके परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है.
लड़की के साथ घूमना गुजरा नागवार:जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की लड़की को उसके परिजनों ने युवक के साथ घूमते देख लिया था. इससे लड़की के परिजनों का पारा चढ़ गया और उन्होंने युवक को निर्वस्त्र कर, उसके हाथ रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारपीट की. इसी बीच किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज :वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने युवक के परिजनों से मामले की जानकारी ली. लेकिन युवक के परिजनों ने दबंगों के डर से पुलिस को तहरीर देने से मना कर दिया. हालांकि, सिपाही की तहरीर पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानिए मामले में क्या कह रही पुलिस:सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि, जांच में पता चला कि घटनास्थल बाईपास रोड के गांव का मामला है. युवक के साथ मारपीट की घटना 9 अप्रैल की है. मारपीट से युवक के शरीर पर काफी जगह चोटें आई है. युवक का निजी अस्पताल में उपचार जारी है. दूसरी तरफ युवक के परिजनों ने दबंगों से जानमाल का खतरा भी जताया है. फिलहाल वीडियो में मारपीट करने वाले सभी लोगों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःधोखाधड़ी के आरोप में मिनी बैंक संचालक गिरफ्तार, 14 ग्राहकों के खाते से उड़ाए ₹10 लाख