दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस लड़की की 'जादुई' आंखों की खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में हुआ दर्ज - Karishma Mani With Magical Eyes

Karishma Mani With Magical Eyes: करिश्मा मणि दो अलग-अलग रंग की आंखों वाली खूबसूरत लड़की अपने आप में एक अजूबा है. पूरी दुनिया में करिश्मा को लोग आज उनकी आंखों के लिए जानते हैं, वह अबतक 17 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करवा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

Karishma Mani With Magical Eyes
करिश्मा मणि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 7:56 PM IST

कच्छ:वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना हर एक का सपना होता है. कुछ लोग विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो कुछ को कुदरत की तरफ से ही कुछ ऐसी चीज मिली होती है. जो काफी अनोखा और अजूबा होता है. जी हां, आज हम अपको गुजरात के कच्छ की एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है, जो अपने आंखों के रंग के लिए 17 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करवा चुकी है. इस लड़की का नाम करिश्मा मणि हैं.

करिश्मा मणि (ETV Bharat)

कच्छ के आदिपुर की रहने वाली 34 वर्षीय करिश्मा मणि अपनी आंखों के रंगों के लिए 17 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी है. बता दें, करिश्मा मणि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर होने के साथ-साथ एक एंकर, एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं. करिश्मा को बचपन से लेकर आज तक 3000 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं. इसके अलावा उनके पास 23 मानद डॉक्टरेट उपाधियां भी हैं.

करिश्मा मणि (ETV Bharat)

एंकरिंग और मॉडलिंग के लिए भी हैं मशहूर
7 मार्च 1990 को जन्मी करिश्मा मणि कच्छ के आदिपुर में रहती हैं. वे ना केवल अपनी असाधारण आंखों के लिए फेमस है, बल्कि अपनी असाधारण प्रतिभा के चलते भी वह धीरे-धीरे पूरे भारत में अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. करिश्मा मणि अपनी दो खुबसूरत अनोखी आंखों के साथ-साथ अपनी एंकरिंग और मॉडलिंग के लिए भी मशहूर है. उनकी दोनों आंखों का रंग अलग-अलग है.

करिश्मा मणि (ETV Bharat)

आंखों के लिए जानी जाती हैं करिश्मा
जब करिश्मा का जन्म हुआ था तब उनकी दोनों आंखों का रंग अलग-अलग था, इसके कारण उनके माता-पिता चिंतित हो गए और उन्होंने डॉक्टर से भी सलाह ली. तब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि "जैसे-जैसे करिश्मा बड़ी होंगी, उनकी आंखों का रंग सामान्य हो जाएगा. ये कोई बीमारी नहीं है. लेकिन करिश्मा की दोनों आंखों का रंग आज भी अलग-अलग है और आज वह अपनी आंखों के लिए जानी जानी हैं.

माता-पिता के साथ करिश्मा मणि (ETV Bharat)

दुनिया में केवल 10 लोग
करिश्मा को जन्म से ही हेटरोक्रोमिया इरिडम है. जो कोई बीमारी नहीं है. करिश्मा कहती हैं कि यह भगवान का उपहार है. हेटेरोक्रोमिया इरिडम के भी कई प्रकार होते हैं लेकिन शोध के अनुसार, यह एक दुर्लभ मामला है. पूरी दुनिया में ऐसे सिर्फ 10 लोग हैं, जिनमें हेटेरोक्रोमिया इरिडम के सिम्पटम्स है. इसमें भारत में करिश्मा मणि अकेली हैं. बाकी हॉलीवुड हस्तियां और मॉडल हैं.

करिश्मा मणि (ETV Bharat)

माता-पिता की आंखों के रंग के समान
करिश्मा मणि की बायीं आंख का रंग गहरा भूरा या चॉकलेट भूरा है, जो उनकी मां की आंखों के रंग के समान है. वहीं, दाहिनी आंख का रंग हेजेल है, जो उसके पिता की दोनों आंखों के समान है. दाहिनी आंख में हेजेल की चमकीली छटा है. जो भूरे-हरे रंग का एक आश्चर्यजनक संयोजन दिखाता है, जबकि उसकी बायीं आंख एक आश्चर्यजनक चॉकलेट ब्राउन रंग की है.

करिश्मा मणि (ETV Bharat)

करिश्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
करिश्मा मणि ने साल 2020 में पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. जिसके बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 (कॉसमॉस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स श्रेणी में), एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, कॉसमॉस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, मिरेकल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, स्टार अमिका नेशनल प्राइड रिकॉर्ड्स, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडियन उन्हें बुक ऑफ रिकॉर्ड, स्टेट रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल, सृजन बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिजिनस सक्सेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक, नेशनल स्टार एक्सीलेंस रिकॉर्ड बुक, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड और जेम्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल चुकी है. करिश्मा को उनके बहु-प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं.

करिश्मा मणि (ETV Bharat)

वर्ड्स कम फ्रॉम सोल बुक में भी जगह
इसके अलावा करिश्मा मणि साल 2010 में अंग्रेजी साहित्य में कच्छ में गोल्ड मेडल भी जीती थी. करिश्मा मणि ने फिल्मों में भी काम किया है, इसलिए आने वाले समय में वह कई टीवी शो, सीरियल और कई फिल्मों में नजर आएंगी. विशेष रूप से, करिश्मा को विश्व प्रसिद्ध कॉफी टेबल कविता संकलन पुस्तक 'वर्ड्स कम फ्रॉम सोल' में एक मॉडल के रूप में भी चित्रित किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्डधारी कवि ने उनकी आंखों की खूबसूरती पर कविता लिखी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 12, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details