नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में बालकनी में खेल रहे दो बच्चों में से, एक बच्चा अचानक रेलिंग पर चढ़ा और संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा. उसे गंभीर चोट आई है, और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इस साल बालकनी से बच्चों के गिरने की यह तीसरी घटना है.
रेलिंग पर चढ़ने के प्रयास में बच्चा गिरा नीचेः सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो के अनूसार फ्लैट की बालकनी में दो लड़के खेल रहे थे. इसी दौरान तीन साल का एक बच्चा रेलिंग पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फर्स्ट फ्लोर से नीचे जा गिरा. उसके नीचे गिरते ही वहां हड़कंप मच गया, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर फौरन अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चे को गंभीर चोट आई है, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
बच्चों के गिरने की यह तीसरी घटनाः नोएडा के सोसायटी की बालकनी से बच्चों के गिरने की यह तीसरी घटना है. इसी साल 4 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में 12वीं मंजिल की बालकनी से बच्ची गिरी थी. 19 अक्टूबर को सेक्टर 107 में 13वीं मंजिल से 10 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई थी. बता दें, इस तरह की घटनाएं हमारे समाज के लिए एक चेतावनी हैं. माता-पिता को बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहना चाहिए. ऊंची इमारतों में बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित होना आवश्यक है.
बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ सुझाव:
- खिड़कियों पर मजबूत ग्रिल्स लगवाएं.
- बच्चों का खेल का समय निर्धारित करें.
- खेलते समय हमेशा बच्चों पर नजर रखें.
यह भी पढ़ेंः