मैसूर (कर्नाटक): मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने बेटे डॉ. यतींद्र के बयान का बचाव करते हुए कहा है कि 'यतींद्र ने अदालत को अपना बयान सीबीआई रिपोर्ट के आधार पर दिया है और उनका अमित शाह का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है.'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को अपने बेटे यतींद्र के अमित शाह पर निशाना साधने वाले बयान का बचाव किया, जिसे बीजेपी ने निंदनीय और केंद्रीय गृह मंत्री पर निजी हमला बताया है और चुनाव आयोग से शिकायत की है.
सोमवार को मैसूर और चामराजनगर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की. सीएम सिद्धारमैया ने इस पर सफाई दी है, 'यह बात सीबीआई कोर्ट को दी गई रिपोर्ट में है. यतींद्र ने इसका जिक्र करते हुए बयान दिया है न कि अमित शाह का अपमान करने के लिए. यह भाजपा है जो 'संस्कार' नहीं जानती, वह संस्कृति सिखाने की बात कर रही है.'
'बीजेपी जीतेगी सिर्फ 200 सीटें':उन्होंने कहा कि'देश में कोई विकास नहीं हो रहा है. वे चुनावी रणनीति बना रहे हैं क्योंकि वे केवल 200 सीटें जीतेंगे. कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस गठबंधन का 28 सीटें जीतना भी बीजेपी की चुनावी रणनीति है.उन्होंने एक सर्वे किया है. उनकी संख्या 200 से कम है, इसलिए वे रणनीतिक रूप से '400' (सीटें) कह रहे हैं. आज हम किसी को बेवकूफ नहीं बना सकते. लोगों को मूर्ख बनाना संभव भी नहीं है. हर कोई होशियार है. कर्नाटक में कांग्रेस 20 सीटें जीतेगी.'