कंगना थप्पड़ मामला पर बोले बजरंग पूनिया (ETV BHARAT) चंडीगढ़: कंगना रनौत को कथित थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के बाद से समाज दो टुकड़ों में बंटा नजर आ रहा है. एक वर्ग कंगना के समर्थन में नजर आ रहा है, तो दूसरा वर्ग सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन में नजर आ रहा है. इस बीच भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर सीआईएसएफ की महिला जवान का समर्थन किया है.
बजरंग पूनिया का CISF महिला सुरक्षाकर्मी को समर्थन: पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा "जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था. तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये. सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को! घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है। जब आंख भर के फ़लक को किसान देखता है"
क्या है पूरा मामला? दरअसल कंगना रनौत ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली जाने के लिए वो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची. यहां सीआईएसएफ सुरक्षा महिला अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा. जिसका नाम कुलविंदर कौर है. इस मामले में कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें वो कहती दिखाई दे रही है "किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि 100-100 रुपये लेकर महिलाएं आंदोलन में बैठी हैं. उस आंदोलन में मेरी मां भी जाती थी." बताया जा रहा है कि कंगना के इसी बयान से खफा महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कथित थप्पड़ मारा है.
ये भी पढ़ें- Bjp सांसद कंगना रनौत को Cisf जवान ने एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़ ! देखें वीडियो - Cisf Official Slapped Kangana Ranaut
ये भी पढ़ें- किसान संगठन बोले- कंगना रनौत को सही जवाब मिला, अगर Cisf जवान पर कठोर कार्रवाई हुई तो लेंगे बड़ा फैसला - Farmers Organization On Kangana Slap