उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जमी 5 फीट से ज्यादा बर्फ, रास्ता खोलने में जुटे मजदूर, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप - Kedarnath Dham Yatra

Snowfall in Kedarnath Dham बर्फ से ढके केदारनाथ यात्रा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. 18 किमी के यात्रा मार्ग के 12 किमी तक भारी बर्फ से रास्ता बंद हो गया है. केदारनाथ धाम में 5 फीट बर्फ जमी हुई है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 5:48 PM IST

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जमी 5 फीट से ज्यादा बर्फ

केदारनाथ: उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम भी पांच फीट से अधिक बर्फ से ढका हुआ है. धाम के चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. धाम आने-जाने वाले पैदल मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर भीमबली से आगे केदारनाथ के लिए पैदल मार्ग सुचारू करने का कार्य शुरू हो गया है. पैदल मार्ग से बर्फ हटाई जा रही है. ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है, जिससे समय पर रास्ता तैयार हो और यात्रा तैयारियां शुरू की जाएं.

आगामी मई माह में शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी केदारनाथ यात्रा की तिथि घोषित नहीं हुई है. यात्रा तैयारियों के प्रथम चरण में केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया है. 18 किमी लंबे पैदल मार्ग के 12 किमी तक बर्फ जमी हुई है. पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर पांच फीट बर्फ जमी हुई है. वहीं कई स्थानों पर बड़े-बड़े ग्लेश्यिर बने हुए हैं. रास्ते से बर्फ हटाकर और ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. मौसम साफ होने के बाद बड़ी संख्या में मजदूर इन दिनों बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुए हैं.

दूसरी तरफ केदारनगरी भी पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई है. केदारनाथ धाम में पांच से आठ फीट तक बर्फ जमी हुई है. बर्फबारी के कारण धाम में रह रहे साधु-संतों के अलावा आईटीबीपी के जवानों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. धाम में बर्फ को पिघलाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है. जबकि कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने की समस्या भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में जम गई 8 फीट तक बर्फ, बिजली आपूर्ति भी ठप

Last Updated : Mar 6, 2024, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details