केदारनाथ: उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम भी पांच फीट से अधिक बर्फ से ढका हुआ है. धाम के चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. धाम आने-जाने वाले पैदल मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर भीमबली से आगे केदारनाथ के लिए पैदल मार्ग सुचारू करने का कार्य शुरू हो गया है. पैदल मार्ग से बर्फ हटाई जा रही है. ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है, जिससे समय पर रास्ता तैयार हो और यात्रा तैयारियां शुरू की जाएं.
आगामी मई माह में शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी केदारनाथ यात्रा की तिथि घोषित नहीं हुई है. यात्रा तैयारियों के प्रथम चरण में केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया है. 18 किमी लंबे पैदल मार्ग के 12 किमी तक बर्फ जमी हुई है. पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर पांच फीट बर्फ जमी हुई है. वहीं कई स्थानों पर बड़े-बड़े ग्लेश्यिर बने हुए हैं. रास्ते से बर्फ हटाकर और ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. मौसम साफ होने के बाद बड़ी संख्या में मजदूर इन दिनों बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुए हैं.