गाईघाटा: पश्चिम बंगाल के बेहाला में फर्जी पासपोर्ट रैकेट चलाने वाले का भंडाफोड़ हुआ है. मामले के आरोपी को पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेहाला स्थित ट्रैवल एजेंसी की आड़ में फर्जी पासपोर्ट का रैकेट चला रहा था.
पुलिस ने बताया कि, आरोपी मनोज गुप्ता ने भारतीय पासपोर्ट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किया. माना जा रहा है कि, उसने गिरफ्तारी से बचने केलिए गाईघाटा में शरण ली थी. इस इलाके में उसे एक महिला ने किराए के मकान में रहने के लिए दिया था. महिला अपने बेटे के साथ रहती है. मामले की जांच के लिए जब पुलिस महिला के घर पर पहुंची तो उसने कहा कि, वह मनोज को नहीं जानती.