राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

लिव इन पार्टनर की खौफनाक सच्चाई, खुद का कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका से करवाता था धंधा - Allegation of forced prostitution - ALLEGATION OF FORCED PROSTITUTION

Allegation of forced prostitution, राजस्थान के नीमराना से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने उसके लिव इन पार्टनर पर उससे जबरन अनैतिक कार्य करवाने का आरोप है. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Allegation of forced prostitution
Allegation of forced prostitution (ETV BHARAT RAJASTHAN)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 5:28 PM IST

अलवर.जिले के नीमराना कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नीमराना में रह रही एक दिल्ली निवासी महिला ने अपने लिव इन पार्टनर पर गर्भपात और लोगों से दुष्कर्म करवाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली निवासी एक महिला बसेड़ी धौलपुर निवासी रामकेश के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला का करीब 5 साल पहले उसके पति से तलाक हो गया था. उसके बाद आरोपी रामकेश महिला को अपने साथ नीमराना लेकर आया, जहां वो उसके साथ लिव इन में रहने लगा. इसी बीच आरोपी कमरे पर दूसरे लोगों को लाने लगा. साथ ही पीड़िता को उनके साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा.

जानें पूरा मामला : पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अक्सर उससे कहता था कि उसका बहुत कर्ज हो गया है. ऐसे में वो उसका कर्ज उतारने में मदद करे. इसके बाद आरोपी आए दिन उसे शहर के होटलों में कर्जदारों के बीच छोड़ आता था, जहां उसके साथ अनैतिक कार्य होते थे. इतना ही नहीं पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी जहां उसे पहले कमरा लेकर रहता था, वहां के परिचितों को भी साथ लेकर आता था और उनसे दुष्कर्म करवाता था. इस दौरान महिला 4 से 5 बार गर्भवती भी हो गई थी.

इसे भी पढ़ें -Jodhpur Nurse Renu Suicide Case: नर्स के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाला पार्टनर गिरफ्तार

हालांकि, जब इसकी जानकारी आरोपी को हुई तो उसने उसका गर्भपात करवा दिया और खुद के भाई की नौकरी लगने पर शादी करने का झांसा देता रहा. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे चार साल तक एक ही कमरे में रखा था. उसके बाद नीमराना कस्बे में किराए का कमरा लेकर रहने लगा. ऐसे में पीड़िता ने उस पर शादी करने और गांव ले जाने का दबाव बनाया. इस बीच बीते 28 अप्रैल को आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और उसने कहा कि वो पहले से ही शादीशुदा है. उसकी तीन बेटी और एक बेटा है, जो सभी गांव में रहते हैं.

इसे भी पढ़ें -फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप

साथ ही आरोपी ने कहा कि वो उसको केवल अपना कर्ज उतारने के लिए लेकर आया था और फिर उससे मारपीट करने के बाद उसे कमरे में बंद करके चला गया. वहीं, जाते वक्त पीड़िता के बैंक खाते का एक चेक भी अपने साथ ले गया. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसका लिव इन पार्टनर बाहर से लड़कियों को लाकर क्षेत्र में वेश्यावृत्ति कराता है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details