नासिक :महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के दातली गांव में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो गई. स्वाइन फ्लू से एक और मरीज के गंभीर होने के साथ ही स्वाइन फ्लू से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
बताया जाता है कि नगर निगम स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की तलाश कर रहा है. नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तानाजी चव्हाण ने सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले लोगों से अस्पताल में तत्काल उपचार लेने की अपील की है.
नासिक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इतने तापमान पर भी दो मरीज स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इन दोनों मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजी गई थी. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों के स्वैब लिए गए हैं. सिन्नर तालुका की 63 वर्षीय महिला की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है. इस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.