झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग, डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद नहीं पहुंची घर - Woman demanded euthanasia - WOMAN DEMANDED EUTHANASIA

Woman demanded euthanasia in Hazaribagh. आरती देवी ने हजारीबाग उपयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इच्छा मृत्यु की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के बाद वह अब तक घर भी नहीं लौटी है. आरती देवी ने आवेदन में कहा है कि भू माफिया उनके गिरिडीह जिला स्थित सरिया में जमीन जबरन कब्जा कर रहे हैं. थाना और स्थानीय प्रशासन भी मदद नहीं कर रहा है.

WOMAN DEMANDED EUTHANASIA
आवेदन देने वाली महिला आरती देवी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 2, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 10:07 PM IST

हजारीबाग: कुमार टोली की रहने वाली आरती देवी ने उपायुक्त नैंसी सहाय से आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. आरती देवी ने आवेदन में कहा है कि उसकी जमीन गिरिडीह के सरिया में है. जहां भू माफिया उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. जब इन्हें न्याय नहीं मिला तो इन्होंने ज्ञापन दिया है और कहा है कि मुझे आत्महत्या करने की इजाजत दी जाए. आवेदन में उन्होंने यह भी कहा है कि स्थानीय थाना और जिला प्रशासन से किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिल रहा है इस कारण वह ऐसा कदम उठा रही है.

पीड़ित के बेटे और डीसी का बयान (ईटीवी भारत)

आरती देवी ने प्रदीप साहू, धनेश्वर साहब, फूलचंद मंडल और नंदलाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जबरन जमीन कब्जा कर रहे हैं. आरती देवी के पति पंकज कुमार की मौत 2 फरवरी 2016 को हुई है. वो अपने बेटे के साथ हजारीबाग कुमार टोली में रह रही है. आवेदन देने के बाद वह अब तक घर भी नहीं लौटी हैं. ऐसे में उनका बेटा शहर के कोने-कोने में उनकी तलाश कर रहा है. लेकिन आरती देवी का पता नहीं लग पाया है.

हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया है कि एक महिला ने इच्छा मृत्यु का आवेदन दिया है उसे महिला को समझाया भी गया है. इस मामले में हजारीबाग के एसपी को इसकी जानकारी दी गई है कि वह तत्काल गिरिडीह जिला के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर उसे न्याय दिलाए.

Last Updated : Jul 2, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details