दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जंगल में मवेशी चराने गई थी महिला, हाथी ने रौंदा, एक युवक भी मारा गया - ELEPHANT ATTACK IN KARNATAKA

कर्नाटक में हाथियों के हमले में एक युवक और महिला की मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने भारी हंगाम किया.

हाथी के हमले में महिला की मौत, (हाथी की फाइल फोटो)
हाथी के हमले में महिला की मौत, (हाथी की फाइल फोटो) (ETV Bharat and IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2025, 10:47 PM IST

हसन/मैसूर: कर्नाटक में गुरुवार सुबह जंगली हाथियों के दो अलग-अलग हमलों में महिला और एक युवक की मौत हो गई. खबर के मुताबिक, जंगली जानवर के इस हमले में हसन और मैसूर से दो लोगों के मारे जाने की खबर मिली है.

हसन में महिला की मौत
गुरुवार (आज) सुबह हसन जिले के बेलूर तालुक के बेलावर गांव में मवेशी चराने गई महिला पर जंगली हाथी ने हमला कर उसे मार डाला. जंगली हाथी के हमले में मारी गई महिला कनागुप्पे गांव की 60 साल की दयावम्मा है. वह सुबह मवेशी चराने गई थी और वापस घर नहीं लौटी. जब परिजनों ने तलाश की तो वह मृत मिली. महिला के शरीर पर चोट के निशान और घटनास्थल पर हाथी के पैरों के निशान मिले. परिजनों का कहना है कि, दयावम्मा की मौत जंगली हाथी के हमले से हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही अरेहाली थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बहस की. इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

मैसूर में जंगली हाथियों के हमले में युवक की मौत
वहीं, दूसरी ओर मैसूर जिले के एच.डी. कोटे सारागुरु तालुक के गड्डे हल्ला गांव में गुरुवार सुबह अपने खेत पर गए एक युवक पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया. जंगली हाथियों के हमले में 21 साल के युवक अविनाश की मौत हो गई. खेत पर जा रहे युवक पर जंगली हाथियों के एक समूह ने अचानक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक की खेत पर ही मौत हो गई.

घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व वन अधिकारियों के बीच कहासुनी हुई. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों को वापस जंगल में भेज दिया.

ये भी पढ़ें:लौट आया 'चिन्नाथंबी', किसानों का बना रक्षक, कभी खुद हुआ करता था बहुत बड़ा 'उपद्रवी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details