बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

उपेन्द्र कुशवाहा, RCP सिंह, PK से मिला 'धोखा'! अब मनीष वर्मा की बारी, क्या नीतीश कुमार के बन पाएंगे उत्तराधिकारी - Manish Kumar Verma joined JDU

Nitish Kumar successor: पटना के डीएम रह चुके मनीष वर्मा मंगलवार को जेडीयू में शामिल हो गए. नालंदा के रहने वाले मनीष वर्मा नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. ऐसी चर्चा है कि जेडीयू संगठन में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी.लेकिन प्रशांत किशोर, उपेन्द्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह, जिन जिन को नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी माना, सबने नीतीश कुमार को धोखा दिया. सवाल यह है कि क्या मनीष वर्मा नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी बन पाएंगे?

मनीष वर्मा JDU में शामिल
मनीष वर्मा JDU में शामिल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 8:46 PM IST

जदयू में मनीष वर्मा की एंट्री (ETV Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने अब तक अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है. हालांकि समय-समय पर उपेंद्र कुशवाहा, प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी थी और उन्हें उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करते रहे, लेकिन तीनों नीतीश कुमार की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सके.

जदयू में मनीष वर्मा की एंट्री: एक तरह से नीतीश कुमार को तीनों से धोखा मिला. अब मनीष कुमार वर्मा को लेकर भी चर्चा है कि नीतीश कुमार उन्हें अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं. जदयू में विधिवत शामिल होने के बाद मनीष कुमार वर्मा ने पार्टी के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ ताकत लगाने की बात कही है और कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मेरे लिए जदयू में काम करना गर्व की बात होगी. मैं पहले नीतीश कुमार के दिल में था अब उनके दल में हूं. मेरी जो भी क्षमता है पूरी ताकत से उसे जदयू को आगे ले जाने में लगाऊंगा जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी ताकत से करूंगा. नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसका आकलन अभी नहीं हो सकता है."- मनीष वर्मा, जदयू की सदस्यता लेने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी

जदयू में मनीष का जोरदार स्वागत: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मनीष वर्मा को विधिवत रूप से जदयू की सदस्यता दिलायी है. पटना जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में इसके लिए समारोह का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार और मनीष कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे. सभी ने मनीष वर्मा का स्वागत किया.

"2025 में छक्का लगाना है, 2010 से भी अधिक सीटें जितनी है. मनीष वर्मा पार्टी को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएंगे. बिहार के अलावा बिहार से बाहर भी जितना हम लोगों को करना चाहिए नहीं कर पाए हैं तो अब उस पर काम होगा."- संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू

ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

क्या नीतीश के बनेंगे उत्तराधिकारी: मनीष वर्मा के जदयू में शामिल होने को लेकर कई तरह की चर्चा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार उनके उत्तराधिकारी भी हो सकते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि पहले भी नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर कई नाम की चर्चा हुई है.

क्या राज्यसभा जाएंगे मनीष?: वहीं उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार इसलिए लाना चाहते थे कि जो उनका वोट बैंक है लव कुश उसमें वह फिट बैठ रहे थे. जिससे उन्हें सरकार चलाने में और भी आसानी होती. चर्चा यह भी थी कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी उत्तराधिकारी हो सकते हैं लेकिन विजय कुमार चौधरी ने इसे बेबुनियाद बात बता दिया. ऐसे में मनीष वर्मा शामिल हुए हैं, उन्हें राज्यसभा भी भेजा जा सकता है.

"मनीष वर्मा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है और नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर भी इन सब बातों से बल मिल रहा है. क्योंकि मनीष वर्मा भी नालंदा से ही आते हैं और नीतीश कुमार के स्वजातीय हैं."- भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

मनीष वर्मा के लिए जदयू में चुनौती:आरसीपी सिंह को जब पार्टी में नीतीश कुमार ने कमान दिया था तो उसे समय भी नालंदा के ही नेताओं में नाराजगी थी. नालंदा से आने वाले श्रवण कुमार और आरसीपी सिंह के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. अब देखना है श्रवण कुमार के साथ मनीष वर्मा का कैसा संबंध रहता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव भी आईएएस अधिकारियों को पार्टी की कमान देने से उस समय खुश नहीं थे. मनीष वर्मा को जदयू ज्वाइन करने के बाद जब बड़ी जिम्मेवारी दी जाएगी. तब देखना है विजेंद्र यादव और पार्टी के अन्य नेता मनीष वर्मा को किस रूप में लेते हैं.

जदयू में मनीष वर्मा के लिए कई चीज होगी आसान: मनीष वर्मा नीतीश कुमार के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं नीतीश कुमार के काम करने की शैली को देखते रहे हैं. पार्टी में यदि बड़ी जिम्मेवारी मिलती है तो नीतीश कुमार से नजदीकी के कारण कई बड़े फैसले लेने में उन्हें आसानी होगी.

उपेंद्र कुशवाहा नहीं बन पाए उत्तराधिकारी :उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार के करीबी लोगों में से माने जाते थे और उन्हें भी नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था. मगर वह भी कई बार जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए और नीतीश कुमार से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी. नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया राज्यसभा भी भेजा. फिर जब दोबारा जदयू में शामिल हुए उन्हें संसदीय दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.

PK का भी रास्त हुआ जुदा : रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भी नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी बनाए जाने की चर्चा खूब होती रही. उन्हें पार्टी में दो नंबर की कुर्सी भी दिया गया लेकिन बाद में विवाद होने के कारण प्रशांत किशोर ने जदयू छोड़ दिया. इन दिनों पीके बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं. 2 अक्टूबर को अपनी नई पार्टी लॉन्च करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने वाले हैं. 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के लिए काम किया था.

JDU के उपाध्यक्ष बने प्रशांत किशोर :2015 बिहार विधानसभा में जीत के बाद नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपना महत्वाकांक्षी सात निश्चय कार्यक्रम को लागू करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी. फिर 2018 में नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड में शामिल कराया था. फिर पार्टी का उपाध्यक्ष भी बना दिया था.

RCP सिंह और JDU :आरसीपी सिंह ने 2010 में आईएएस की नौकरी से VRS ले लिया और राजनीति में प्रवेश किया और जदयू में शामिल हो गए. आरसीपी सिंह 2010 से 2022 तक जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद रहे. 2020 में नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया. नरेंद्र मोदी सरकार में 2021 में केंद्रीय मंत्री बनने के जिद के कारण उनकी और नीतीश कुमार के बीच केमिस्ट्री बिगड़ गई थी. फिर 2022 में उन्हें पार्टी छोड़ना पड़ा.

RCP भी रह गए पीछे :जिस दौरान नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के रिश्ते काफी मधुर थे. आरसीपी को पार्टी में सर्वे-सर्वा माना जाता था. चुनाव में टिकट बंटवारे से लेकर उम्मीदवार के चयन और सरकार में मंत्री बनने तक बड़ी भूमिका निभाते थे. यहां तक कि अधिकारियों के तबादले में भी आरपी सिंह का सिक्का चलता था. उस दौरान भी उन्हें नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी के रूप में ही देखा जा रहा था. लेकिन आरसीपी सिंह भी नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी नहीं बन सके. ब मनीष कुमार वर्मा जदयू में शामिल हुए हैं. उनके बारे में भी नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी बनने की चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें-

मनीष कुमार वर्मा की JDU में एंट्री, अध्यक्ष संजय झा ने थमाया तीर, सवाल- कौन-सी मिलेगी जिम्मेदारी - Manish Kumar Verma joined JDU

मनीष कुमार वर्मा की होगी JDU में एंट्री, जोरों पर चर्चा नीतीश के बनेंगे उत्तराधिकारी - Nitish Kumar

Last Updated : Jul 9, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details