नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद हार जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के चुनावी रण में उतरे 699 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. 8 फरवरी को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली की जनता ने अगले 5 साल के लिए किसके हाथों में सत्ता सौंपी है. साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है, क्या पिछले 7 विधानसभा चुनावों में से 6 चुनाव की तरह इस बार भी नई दिल्ली सीट से जीतने वाला व्यक्ति ही मुख्यमंत्री बनेगा.
दरअलल, मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में अधिकतर सर्वे दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं, एक दो सर्वे में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का भी दावा किया जा रहा है. ऐसे में नई दिल्ली सीट पर भी जीत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र व भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को भी जीत का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन, इस बार नई दिल्ली सीट से अगर अरविंद केजरीवाल चुनाव जीतते हैं तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना कम नजर आ रही है, तो ऐसे में इस सीट के प्रत्याशी का मुख्यमंत्री बनने का मिथक टूट सकता है.
वहीं, अगर भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा चुनाव जीतते हैं और उस स्थिति में भाजपा की सरकार बनती है तो भी यह नहीं कहा जा सकता है कि भाजपा प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनाए. अगर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव जीत भी जाते हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार भी आती है तो भी केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनें इसकी संभावना कम ही है, क्योंकि शराब घोटाला मामले में चल रहे ईडी केस के चलते सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल को जमानत देते हुए उनके कामकाज करने को लेकर कई शर्तें भी लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल सचिवालय नहीं जा सकते हैं और न ही सरकारी फाइलों को देख सकते हैं. न किसी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. इसके चलते केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया था. मतदान के बाद इन समीकरणों को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस बार दिल्ली का मुख्यमंत्री नई दिल्ली सीट से बाहर का भी हो सकता है.
नई दिल्ली सीट से कब कौन जीता:
- 1993: कीर्ति आजाद, भाजपा (गोल मार्केट विधानसभा सीट)
- 1998: शीला दीक्षित, कांग्रेस (गोल मार्केट विधानसभा सीट)
- 2003: शीला दीक्षित, कांग्रेस (गोल मार्केट विधानसभा सीट)
- 2008: शीला दीक्षित, कांग्रेस (नई दिल्ली विधानसभा सीट)
- 2013: अरविंद केजरीवाल, आप (नई दिल्ली विधानसभा सीट)
- 2015: अरविंद केजरीवाल, आप (नई दिल्ली विधानसभा सीट)
- 2020: अरविंद केजरीवाल, आप (नई दिल्ली विधानसभा सीट)