दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: पत्नी ने सड़क पर पति को मार डाला, जानें वजह - WIFE KILLS HUSBAND IN BAPATLA

आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला ने सड़क पर अपने पति की हत्या कर दी.

Wife Kills Husband in Bapatla
प्रतीकात्मक तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 11:39 AM IST

निजामपट्टनम: शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करने वाले पति की पत्नी ने हत्या कर दी. घटना आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के निजामपट्टनम मंडल की है. कोथापलेम गांव की अरुणा (30) और गोकर्ण मठम गांव के अमरेंद्र बाबू (38) की शादी 10 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. पति के शराब पीने के कारण दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे.

इस बात को लेकर अरुणा ने कई बार पुलिस के भी शिकायत की. लेकिन पुलिस ने सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया. पति में कोई बदलाव न होने पर उसकी पत्नी अरुणा तीन महीने पहले कोथापलेम स्थित अपने मायके लौट आई.

मंगलवार की रात पति अमरेंद्र शराब पीकर पत्नी के पास आया और उससे झगड़ा करने लगा. वहां झगड़ा होने पर पत्नी ने उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया. उसने उसे रस्सी से बांधा और घसीटते हुए सड़क पर ले गई.

उसने उसके गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. मामला तब प्रकाश में आया जब वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने गुरुवार को इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुणा फरार है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details