झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: आखिर कौन हैं वो कारीगर, जो भाजपा के कार्यक्रमों में तैयार करते हैं फूलों से बनी रंगोली - BJP RALLY RANGOLI

हजारीबाग में भाजपा की चुनावी रैली में बेहद आकर्षक रंगोली बनाई गई. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने रंगोली बनाने वालों से बातचीत की.

ETV Bharat special conversation with artisans who made Rangoli during BJP program
रंगोली बनाने वाले कारीगर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 12:58 PM IST

हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यक्रम में एक रंगोली होती है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है. इसे देखकर नेता भी खुश हो जाते हैं. क्या आप जानते हैं ये रंगोली कौन बनाता है और यह बनती कैसे है? आज ईटीवी भारत आपको इसी रंगोली के बारे में बताने जा रहा है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

बीजेपी के हर कार्यक्रम में एक बड़ी रंगोली बनाई जाती है. खास तौर पर जब राष्ट्रीय नेता कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो कमल के फूल से बनी रंगोली जरूर नजर आती है. आखिर रंगोली बनाने वाला कौन है? जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि ये रंगोली कोलकाता से आती है. इस रंगोली को बनाने वाले लोगों का एक खास समूह है. ये लोग अब तक बीजेपी के 100 से ज्यादा कार्यक्रमों में कमल के फूल से बनी रंगोली बना चुके हैं.

ये रंगोली सिर्फ झारखंड में ही नहीं बनाई जाती बल्कि अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में चुनाव के दौरान रंगोली बना चुके हैं. इसके अलावा इन लोगों की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रमों में रंगोली बना चुकी है.

एक रंगोली बनाने में 100 किलो फूलों का इस्तेमाल

कारीगरों ने बताया कि एक रंगोली बनाने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. एक रंगोली बनाने में करीब 100 किलो फूलों का इस्तेमाल होता है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत में रंगोली बनाकर उन्हें बेहद खुशी होती है. अभी तक उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने उन्हें सिर्फ कार्यक्रमों के दौरान दूर से ही देखा है.

कारीगरों का कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलने की उनकी इच्छा जरूर है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें कार्यक्रम स्थल से दूर रहना पड़ता है. प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही वे रंगोली के पहुंच पाते हैं.

ये भी पढ़ें-PM Modi Road Show in Ranchi: इस खास गाड़ी में पीएम करेंगे रोड शो, देखिए पहली झलक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों से की बातचीत, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बहुत से आदिवासी भाई बन गए हैं बीजेपी के एजेंट, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details