हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यक्रम में एक रंगोली होती है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है. इसे देखकर नेता भी खुश हो जाते हैं. क्या आप जानते हैं ये रंगोली कौन बनाता है और यह बनती कैसे है? आज ईटीवी भारत आपको इसी रंगोली के बारे में बताने जा रहा है.
बीजेपी के हर कार्यक्रम में एक बड़ी रंगोली बनाई जाती है. खास तौर पर जब राष्ट्रीय नेता कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो कमल के फूल से बनी रंगोली जरूर नजर आती है. आखिर रंगोली बनाने वाला कौन है? जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि ये रंगोली कोलकाता से आती है. इस रंगोली को बनाने वाले लोगों का एक खास समूह है. ये लोग अब तक बीजेपी के 100 से ज्यादा कार्यक्रमों में कमल के फूल से बनी रंगोली बना चुके हैं.
ये रंगोली सिर्फ झारखंड में ही नहीं बनाई जाती बल्कि अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में चुनाव के दौरान रंगोली बना चुके हैं. इसके अलावा इन लोगों की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रमों में रंगोली बना चुकी है.
एक रंगोली बनाने में 100 किलो फूलों का इस्तेमाल