झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

चंपाई सोरेन की कौन कर रहा था जासूसी, किसने दर्ज कराई प्राथमिकी, क्या है FIR में - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

Spying on former CM Champai Soren. झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की जासूसी मामले में दो सब इंस्पेक्टर को पकड़ा गया है. ये दोनों सब इस्पेक्टर किसके ऑर्डर पर दिल्ली आए थे. प्राथमिकी में क्या-क्या लिखा है, इस रिपोर्ट में पढ़ें.

Spying on former CM Champai Soren
चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत-फाइल फोटो)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 3:35 PM IST

रांची: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की जासूसी कराने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भाजपा ने इसको लेकर हेमंत सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में स्पेशल ब्रांच के दो इंस्पेक्टर को दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने कस्टडी में लिया है. दोनों से पूछताछ हुई है. असम के सीएम और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार के कहने पर दोनों सब इंस्पेक्टर चंपाई सोरेन की जासूसी कर रहे थे. दोनों दिल्ली के ताज होटल में रुके थे. उन्होंने यहां तक बताया कि संवैधानिक पद पर बैठे एक शख्स के निर्देश पर पूरा खेल चल रहा था.

अब सवाल है कि जासूसी करते हुए पकड़े गये स्पेशल ब्रांच के दोनों सब इंस्पेक्टर कौन हैं? ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं. यह भी जानकारी मिली है कि तीन लोग दिल्ली में मौजूद थे. तीसरा शख्स कौन था, इसका पता नहीं चल पाया है.

क्या लिखा गया है FIR में

दरअसल, चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं. 30 अगस्त को वे भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. फिलहाल वे हेमंत कैबिनेट में मंत्री भी हैं. उनके आप्त सचिव के रूप में नियुक्त गुरु प्रसाद महतो ने दिल्ली के चाणक्यपुरी पुलिस में जासूसी को लेकर लिखित शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि मंत्री महोदय का 27 और 28 अगस्त को दो दिवसीय दिल्ली दौरा का कार्यक्रम था. इस दौरान दो लोगों के द्वारा गोपनीय तरीके से जासूसी कर फोटो और वीडियो बनाया जा रहा था.

यह काफी संदिग्ध मामला है. किसी कैबिनेट मंत्री का जासूसी करना संदिग्ध प्रतीत होता है. इससे इनकी जान को भी खतरा हो सकता है. होटल आईटीसी मौर्या से दिल्ली के सुरक्षा प्रहरी ने दो लोगों को पकड़ कर चाणक्यपुरी थाना के सुपुर्द किया है. इस मामले की सघनता से जांच करने की जरूरत है. इसकी जानकारी गृह विभाग की भी दी जाए.

इसी शिकायत के आधार पर चाणक्यपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. स्पेशल ब्रांच के दो सब इंस्पेक्टर के जासूसी करते पकड़े जाने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस गंभीर मसले पर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है. इस बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कह दिया है कि 30 अगस्त को रांची आने पर वे इसकी शिकायत झारखंड के राज्यपाल से करेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details