पटनाः बिहार में 'खान सर' को लेकर बवाल मचा है. चर्चा है कि शुक्रवार को नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. 6 दिसंबर को Khan Global Studies नाम के X हैंडल पर इसको लेकर पोस्ट किया गया. इसमें खान सर की तस्वीर के साथ लिखा गया,'छात्रों के अधिकार के लिए लड़ने वाले खान सर गिरफ्तार हुए हैं.'
एक्शन के बाद पोस्ट डिलीटः इसी अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया, जिसमें खान सर की गिरफ्तारी की खबर चलायी जा रही थी. हालांकि जब पटना पुलिस ने इसका खंडन किया कि 'खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है' तो उक्त अकाउंट से गिरफ्तारी संबंधित पोस्ट को 7 दिसंबर की सुबह डिलीट कर दिया गया.
पुलिस ने क्या कहा?:इधर, पटना पुलिस ने इस मामले को तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ बताया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है. इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ अनु कुमारी ने भी कहा गया है कि खान सर की गिरफ्तारी अफवाह है.
इसलिए पुलिस ले गयीः दरअसल, पुलिस ने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर मजिस्ट्रेट से मिले. उन्होंने छात्रों को समझने का आश्वासन दिया. उनके आग्रह पर कि 'उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ा गया' पुलिस वाहन से अटल पथ के पास पहुंचाया गया ना की कोई गिरफ्तारी की गयी थी.
'गिरफ्तारी के बाद रिहाई': पुलिस के इस खंडन के बाद Khan Global Studies ने एक ओर पोस्ट किया है, जिसमें जानकारी दी गयी है कि खान सर को बीपीएससी की नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद रिहा कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि गिरफ्तारी ही नहीं हुई तो रिहाई कैसे होगी? पुलिस एक ओर इससे इनकार कर रही है. वहीं, Khan Global Studies पहले गिरफ्तारी की खबर पोस्ट की फिर उसे डिलीट कर रिहाई की सूचना दी.
हिरासत और गिरफ्तारी में अंतर? : दरअसल जब पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए किसी व्यक्ति को थाने लाती है. उसे हिरासत कहा जाता है. ऐसे में उस व्यक्ति को हाजत (लॉकअप) में नहीं रखा सकता और न ही उससे जोर जबरदस्ती कर सकती है. उसके साथ मारपीट भी नहीं कर सकती हैं. पुलिस उस व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ देती है.
आखिर क्या होती है गिरफ्तारी?: गिरफ्तारी यानी किसी व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया जाता है. या किसी आपराधिक मामले में शामिल होता है या पुलिस को उस पर कोई संदेह होता है तो ऐसे मामले में उस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करती है. इसके लिए वारंट की जरूरत होती है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, शुक्रवार को पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. अभ्यर्थियों की मांग की थी कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन हटाया जाए. इस दौरान काफी बवाल भी हुआ. छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी की. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में खान सर, गुरु रहमान आदि नजर आए. खान सर अभ्यर्थियों की आवाज को बुलंद कर रहे थे.