नई दिल्ली: रेलवे भारत में ट्रैवलिंग का सस्ता और सबसे लोकप्रिय साधन है. ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. यही वजह कि अक्सर ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं अक्सर यात्रियों को तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाता है. भले ही आपने IRCTC की ऐप या वेबसाइट से सही वक्त पर लॉगिन कर लिया हो. ऐसे में आपकी यात्रा अधूरी रह जाती है.
वहीं, कई बार तत्काल टिकट बुक करते वक्त वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ जाता है. इसके चलते वेबसाइट भी हैंग हो जाती है. ऐसे में इस बात को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां रहती हैं कि तत्काल टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करने का सबसे सही समय क्या होता है?
कितनी बजे शुरू होती है तत्काल बुकिंग?
अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि IRCTC की वेबसाइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब कर सकते हैं. नियमों के मुताबिक रोजाना AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए सुबह10 बजे से तत्काल बुकिंग शुरू होती है. वहीं, स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग रोजाना सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
कैसे बुक करें ट्रेन टिकट?
- IRCTC की ऐप इंस्टॉल करें.
- अकाउंट लॉगइन करें.
- तत्काल बुकिंग सेलेक्ट करें.
- ट्रेन और यात्रा की डेट सेलेक्ट करें.
- पैसेंजर की डिटेल भरें.
- अपनी पसंदीदा सीट कैटेगरी और बर्थ चुनें
- किराए को रिव्यू करें
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करें.
- पेमेंट स्टेटस की जांच करें और पुष्टि होने के बाद टिकट डाउनलोड करें.