दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदेशखाली में गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से हाथापाई पर बीजेपी ने साधा ममता पर निशाना - Sandeshkhali scuffle

West Bengal Sandeshkhali women scuffle with police: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस का स्थानीय महिलाओं ने किया विरोध किया. इस दौरान हाथापाई भी हुई. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

women scuffle with police
संदेशखाली में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन (IANS)

By ANI

Published : Jun 3, 2024, 11:05 AM IST

उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल पुलिस जब बशीरहाट के संदेशखली में शनिवार को हुई हिंसा के कथित आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध किया और रविवार को हाथापाई हो गई. पुलिस भाजपा कार्यकर्ता साधन नंदी को गिरफ्तार करने आई थी. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि ये महिलाएं ममता बनर्जी की अराजकता के खिलाफ लड़ने के लिए सड़कों पर उतरी हैं.

बंगाल पुलिस जैसे ही गांव में घुसी, गांव की महिलाओं ने पुलिस को रोक दिया. ग्रामीणों ने दावा किया कि पुलिस गिरफ्तारी के नाम पर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है. अमित मालवीय ने कहा, 'मतदान के बाद संदेशखली के लोगों को डराने-धमकाने की फिर से कोशिश की जा रही है. ये बूथ नंबर 35, सरबेरिया, सरदेशखली के दृश्य हैं.

पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी के गुंडों के साथ मिलकर लोगों को धमका रही है. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद वे सभी महिलाओं को विधवा बना देंगे. भाजपा नेतृत्व फिलहाल मौके पर है. देखिये कि संदेशखली की महिलाएं किस तरह ममता बनर्जी की अराजकता के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं और विद्रोह कर रही हैं. उन्होंने आगे लिखा कि यह बंगाल में एक नई शुरुआत का संकेत है.

अन्याय के खिलाफ लड़ाई जिस पर दुनिया को ध्यान देना चाहिए. ममता बनर्जी की पुलिस दुर्गा स्वरूपा नारी शक्ति को नहीं हरा सकती. वीडियो में आप एक पुलिस अधिकारी (जिसे टीएमसी का सिपाही कहना ज्यादा सही होगा) को कहते हुए सुन सकते हैं, अरे, मेरे पास डंडा है. उन्होंने आगे कहा, 'जिस डंडे से आप आम लोगों को मारना चाहते हैं, उससे होने वाला दर्द आप नहीं समझ पाएंगे! आप समझ सकते हैं कि आज ये महिलाएं अपनी इज्जत बचाने के लिए सड़क पर क्यों उतरी हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'इससे पहले शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के बयारबारी में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कथित झड़प हुई. बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, 'अगर आप (पुलिस) मुझ पर हाथ उठाना चाहते हैं, तो उठाएं. आप पुलिस (प्रशासन) हैं, लेकिन आपको शर्म आनी चाहिए कि आप मुख्यमंत्री के गुलाम हैं. मुख्यमंत्री ने आपको खरीद लिया है. सातवें और अंतिम चरण के लिए पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर मतदान संपन्न हुआ, जिसमें बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, दम दम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और मथुरापुर शामिल हैं. मतगणना 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के बूथों पर पुनर्मतदान आज - Bengal Repolling

ABOUT THE AUTHOR

...view details