इंफाल: मणिपुर में काफी महीनों से हिंसा जारी है. हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे. ताजा जानकारी के मुताबिक म्यांमार के रास्ते मणिपुर में प्रशिक्षित कुकी उग्रवादियों की घुसपैठ की खबर सामने आई है. इसी वजह से सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इस मामले में मणिपुर सरकार के मुख्य सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल्स सहित केंद्रीय बलों को म्यांमार की सीमा से लगे जिलों -फेरजावल, तेंगनौपाल और कामजोंग में हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, सीआरपीएफ (CRPF) के पूर्व महानिदेशक सिंह ने कहा कि जब तक खुफिया जानकारी गलत साबित नहीं हो जाती, हम सीमावर्ती और संवेदनशील जिलों में नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुराचांदपुर और उखरूल जिलों में भी सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सिंह ने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की गतिविधि की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें मुख्य सुरक्षा सलाहकार का यह बयान हाल ही में मिली खुफिया सूचनाओं के बाद आया है, जिसमें 28 सितंबर के आसपास मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा हमले की योजना बनाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को 'रणनीतिक ऑपरेशन समूह' की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें स्थिति से निपटने के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में सेना, असम राइफल्स और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. सिंह ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले, परिधीय गांवों और उन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, जहां निर्माण गतिविधियां चल रही हैं.