हैदराबाद: नवंबर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन कड़कड़ाती ठंड का कहीं नामों-निशान नहीं है. इस बार सर्दी का इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा होता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है तब भी मैदानी क्षेत्रों में मौसम बदलने का नाम नहीं ले रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी बेहद खराब हालात में है. इससे निजात मिलते नहीं दिख रहा. वहीं, मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अब कोहरे का सामना करना पड़ेगा और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
गुरुवार की सुबह दिल्ली और उसके आस-पास के सटे राज्यों में कोहरा पड़ने की सूचना मिली है. कोहरा इतना घना है कि दृश्यता जीरो तक पहुंच गई है. उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोहरा छाने की बात सामने आई है. मौसम विभाग की मानें तो अब यही हाल देखने को मिलेगा. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है.
सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की करें तो अब सर्दी ज्यादा दिन दूर नहीं रहेगी. आज गुरुवार को विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हवा का स्तर लगातार खराब बना हुआ है. इस वजह से घना कोहरा छाएगा. यहां के मैक्सिमम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जारी है.
विभाग ने जानकारी दी कि आज से तकरीबन सभी राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. ताजा जानकारी के मुताबिक देश के दस राज्यों में घने कोहरे के चलते जीरो विजिबिलटी का अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा सिक्किम, झारखंड,उत्तर प्रदेश, बिहार हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी इलाकों जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होगी, जिससे तापमान गिरेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी. दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा में बादल जमकर बरसेंगे. कुछ जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें: मौसम लेगा करवट, उत्तर भारत में घना कोहरा, दक्षिण में भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल