हैदराबाद: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है और लोग अभी भी कड़ाके की सर्दी का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तापमान 3 से 5 डिग्री से अधिक बना हुआ है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी प्रदूषण से हाल बेहाल है. वहीं, मैदानी इलाकों की बात करें तो सिर्फ सुबह और शाम को ठंड का अहसास किया जा रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण भारत आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है. विभाग ने यह भी बताया कि दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी भागों में बहुत जल्द कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. आने वाले दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने से भारी बर्फबारी और साथ में बारिश भी होगी. इससे मैदानी भागों में कड़ी सर्दी पड़ेगी.
विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिसंबर का पहला सप्ताह चल रहा है और तापमान अभी भी 3 से 5 डिग्री से अधिक बना हुआ है. उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का पश्चिमी भाग, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में कमोबेश यही हाल है. शनिवार और रविवार से मौसम पलटेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.