हैदराबाद: देश से अब मानसून विदा हो रहा है, लेकिन फिर भी जाते-जाते अपना रंग दिखा रहा है. देश के कई हिस्सों में अब भी भारी बारिश का दौर देखना पड़ रहा है. इसी सिलसिले में मौसम विभाग ने आज शनिवार को अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. देश के पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ-साथ विभाग का अनुमान है कि गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, केरल और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में बाढ़ की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बिहार में भी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं. यहां बाढ़ आने की भी चेतावनी जारी की गई है. बिहार के कई जिलों सीतामढ़ी, चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, पटना, मधुबनी, वैशाली. गोपालगंज समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.