हैदराबाद: देश के कई राज्यों में सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली.
बता दें, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे सर्दी बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते डिस्टर्बेंस बना हुआ है. शीतलहर के चलते लोगों को ठिठुरन से निजात नहीं मिल रही है.
बर्फबारी से मौसम खुशनुमा
पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी जमकर हो रही है. यहां तो मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. लोग ठिठुरन के चलते घरों में दुबकने को मजबूर हैं. विभाग ने कहा कि लोग लापरवाही ना बरतें, संभलकर रहें. वहीं, कुछ राज्यों में पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक न्यूनतम टेम्परेचर 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है.