दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज का मौसम: तेज धूप को देखकर लापरवाही ना बरतें, गलन, शीतलहर और बारिश बिगाड़ेगी हाल - WEATHER UPDATE TODAY 21 JAN 2025

दो दिनों से तेज धूप निकल रही है फिर भी लोगों को सर्दी से निजात नहीं मिल रही. विस्तार से पढ़ें...

WEATHER UPDATE TODAY 21 JAN 2025
आज का मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2025, 8:34 AM IST

हैदराबाद: देश के कई राज्यों में सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली.

बता दें, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे सर्दी बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते डिस्टर्बेंस बना हुआ है. शीतलहर के चलते लोगों को ठिठुरन से निजात नहीं मिल रही है.

बर्फबारी से मौसम खुशनुमा
पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी जमकर हो रही है. यहां तो मौसम खुशनुमा बना हुआ है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. लोग ठिठुरन के चलते घरों में दुबकने को मजबूर हैं. विभाग ने कहा कि लोग लापरवाही ना बरतें, संभलकर रहें. वहीं, कुछ राज्यों में पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक न्यूनतम टेम्परेचर 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है.

राजधानी दिल्ली में राहत नहीं
राजधानी दिल्ली की बात करें तो इससे सटे नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा और गाजियाबाद में लोगों को कोहरे से मुक्ति नहीं मिल रही है. दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई लेवल अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है, बता दें, सुबह-सुबह 250 के बीच बना हुआ है. बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. हरियाणा, पंजाब में भी प्रदूषण लेवल कुछ हद तक सुधरने की बात कही गई है.

उत्तर भारत में गलन ज्यादा
उत्तर भारत के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में गलन बहुत ज्यादा बढ़ गई है. शीतलहर कम होने का नाम नहीं ले रही है. जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

पढ़ें:शीतलहर और कोहरे ने थामी 19 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार, यात्रा पर जाने से पहले चेक करें शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details