हैदराबाद:देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर और कोहरा इसमें और इजाफा कर रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है. लोगों का घरों से निकलना दूभर है. गलन इतनी है कि धूप भी बेअसर हो रही है. शीतलहर की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. विभाग ने अगले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. आइये डालते हैं एक नजर.
विभाग ने कहा कि 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. इसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार का बात करें तो शीतलहर ने यहां भी अपना असर दिखाया है. सर्दी के कहर से बचने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है.
जानें राजधानी में कैसा रहेगा आज का मौसम
आईएमडी ने बताया कि सोमवार 20 और मंगलवार 21 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा. वहीं, मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री और मैक्सिमम टेम्परेचर 21 डिग्री. तक रहेगा. इसके बाद दो दिन बारिश की संभावना है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. इसके बाद शुक्रवार से मौसम साफ होने लगेगा.
राजस्थान में कम नहीं होगी सर्दी
वहीं, विभाग ने कहा कि राजस्थान में सर्दी का सितम जारी रहेगा. यहां के लोगों की परेशानियां कम नहीं होंगी. कुछ इलाकों में बारिश की भी बात कही गई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश देखने को मिलेगी. राज्य में माउंट आबू में पारा गिरने का सिलसिला जारी है. यहां तापमान शून्य के करीब दर्ज किया गया है.