हैदराबाद: देशभर में मौसम बदलने लगा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी भागों में कोहरा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरिणाणा समेत कई राज्यों में तापमान गिर रहा है. वहीं, कहीं ना कहीं शीतलहर भी चलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में शीतलहर तेज होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं, भारत के दक्षिण राज्यों की करें तो यहां बारिश का दौर जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा. आइये जानते हैं आपके शहर में आज कैसा होगा मौसम का हाल.
राजधानी दिल्ली में ऐसा है वेदर
राजधानी दिल्ली में टेम्परेचर कम होने लगा है. सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है. दिन का तापमान अब गिरने लगा है. विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह का तापमान अब तक का सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है. कुछ जगह शीतलहर का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पारा अभी और लुढ़केगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. आईएमडी के मुताबिक आज शुक्रवार को सुबह का तापमान करीब 4 डिग्री. के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, अगले सप्ताह के पहले-दूसरे दिन से ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी.
बिहार में भी दिख रहा असर
अब बात बिहार की करें तो यहां भी मौसम करवट बदलने लगा है. कड़ाके की ठंड पडने से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. जगह-जगह अलाव जलने लगे हैं. विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है. सर्द हवाओं ने ठिठुरन में और बढ़ावा किया है. विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में पारा नीचे गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
मध्य प्रदेश का जानें मौसम
यहां भी कमोबेश यही हाल है. लोगों का ठंड से हाल-बेहाल है. लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कोहरे की चादर ने सबको अपने आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग ने कहा कि लोग संभलकर रहें क्योंकि अभी सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. हाड़ कंपाने वाली सर्दी जल्द ही पड़ेगी.