दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज का मौसम: कोहरे और शीतलहर ने सर्दी का सितम बढ़ाया, विजिबिलिटी शून्य के करीब, ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर - WEATHER UPDATE TODAY 10 JAN 2025

मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया. अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए विस्तार से पढ़ें...

WEATHER UPDATE TODAY 10 JAN 2025
शुक्रवार 10 जनवरी 2025 का मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 11 hours ago

Updated : 10 hours ago

हैदराबाद: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शुक्रवार तड़के घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य के करीब है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हालत ज्यादा खराब है. वहीं, शीतलहर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में पारा शून्य के नीचे भी जा रहा है. आमजन-जीवन पर बुरा असर पड़ा है.

विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही लगातार बर्फबारी ने सर्दी में जहां इजाफा किया है. वहीं, यहां का मौसम भी खुशनुमा हो गया है. सैलानी मौसम का मजा लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.

मैदानी इलाकों में लगातार गिर रहा पारा
घना कोहरा और शीतलहर के चलते तापमान लगातार नीचे की ओर जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कही-कहीं तापमान 5 डिग्री से भी कम हो गया है. विभाग ने सप्ताह के आखिरी दो दिनों के लिए बारिश की संभावना भी जताई है. बात पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लेह-लद्दाख की करें तो शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हर दिन सर्दी का सितम बढ़ रहा है. विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी हालात कुछ अलग नहीं है. शीतलहर और सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्रदेश के कुछ जिलों में हालात दिन-पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं.

अगले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं
आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए बताया है कि राहत मिलने वाली नहीं है. कुछ राज्यों में हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश शामिल हैं. सर्दी का साफ असर ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ रहा है. ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. खराब मौसम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया है. वहीं, बसों के पहिए भी जाम हो गए हैं.

पढ़ें:शीतलहर और कोहरे का प्रकोप रहेगा जारी, इन इलाकों में बारिश के भी आसार

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details