हैदराबाद: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शुक्रवार तड़के घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य के करीब है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हालत ज्यादा खराब है. वहीं, शीतलहर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. लोगों को घर में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में पारा शून्य के नीचे भी जा रहा है. आमजन-जीवन पर बुरा असर पड़ा है.
विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही लगातार बर्फबारी ने सर्दी में जहां इजाफा किया है. वहीं, यहां का मौसम भी खुशनुमा हो गया है. सैलानी मौसम का मजा लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.
मैदानी इलाकों में लगातार गिर रहा पारा
घना कोहरा और शीतलहर के चलते तापमान लगातार नीचे की ओर जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कही-कहीं तापमान 5 डिग्री से भी कम हो गया है. विभाग ने सप्ताह के आखिरी दो दिनों के लिए बारिश की संभावना भी जताई है. बात पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लेह-लद्दाख की करें तो शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया गया है.