दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'हम दो साल से अलग-अलग रह रहे हैं...', पप्पू यादव के बयान से सांसद पत्नी ने खुद को अलग किया - PAPPU YADAV

Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव के लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के मामले से उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने खुद को अलग कर लिया है.

We are staying separately Pappu Yadav wife Ranjeet Ranjan Statement Lawrence Bishnoi
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन - पप्पू यादव (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बड़ा बयान दिया है. रंजीत रंजन ने बुधवार को कहा कि वह पति पप्पू यादव के साथ नहीं रही हैं.

पप्पू यादव के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पंगा लेने के मामले में नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए रंजीत रंजन ने कहा, "पप्पू जी और मेरा राजनीतिक करियर अलग-अलग है और हमारे बीच मतभेद भी हैं. पिछले डेढ़-दो साल से हम अलग-अलग रह रहे हैं."

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि उनका या उनके परिवार का अपने पति और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है.

बीते दिनों पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के लिए चुनौती दी थी. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश यादव उर्फ पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा था कि अगर कानून अनुमति दे तो वह बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे. बता दें, बिश्नोई गैंग ने हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. साथ ही सलमान खान को भी इसी तरह का अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी.

उनके बयान से मेरा कोई लेना-देना नहीं...
पप्पू यादव के इस बयान पर उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिया है, उससे मेरा या मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने इस घटनाक्रम को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए.

बिश्नोई गैंग से पंगा लेने के बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरे कॉल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई. पूर्णिया सांसद ने शाह को लिखे दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ साझा किया था, जिसकी कॉपी बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजी गई है.

सुरक्षा कवर को 'जेड' में अपग्रेड करने की मांग
पप्पू यादव ने अपने 'वाई' श्रेणी के सुरक्षा कवर को 'जेड' में अपग्रेड करने की मांग करने के अलावा बिहार भर में होने वाले सभी समारोहों में 'पुलिस एस्कॉर्ट' की भी मांग की. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी जिम्मेदार होगी.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शेर बनकर दे रहा था धमकी, अब गिड़गिड़ा रहा !

ABOUT THE AUTHOR

...view details