नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल भाजपा से ही नहीं बल्कि भारतीय राज्य से भी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा जैसी हमारी विचारधारा हजारों साल पुरानी है. यह हजारों सालों से आरएसएस की विचारधारा से लड़ रही है. यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आपको लगता है कि हम भाजपा या आरएसएस नामक किसी राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है. भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि हमारी संस्थाएं काम कर रही हैं या नहीं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मीडिया क्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि लोगों को भी पता है कि मीडिया अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा.
कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी चुनाव आयोग के कामकाज के तरीके से असहज है. उन्होंने कहा कि मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में कुछ गलत हुआ. हम चुनाव आयोग के कामकाज के तरीके से असहज हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच अचानक लगभग एक करोड़ नए मतदाताओं का सामने आना समस्याजनक है.
राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान करने वालों के नाम और पते के साथ मतदाता सूची उपलब्ध कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है. हालांकि, चुनाव आयोग ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता प्रदान करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है. यह बताना उनकी जिम्मेदारी है कि ऐसा क्यों हुआ. यह ऐसी बात है जिसे हर कांग्रेसी और हर विपक्षी सदस्य को ध्यान में रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या है. पारदर्शी होना चुनाव आयोग का कर्तव्य है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा अल्पसंख्यकों और पिछड़ी जातियों की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत को एक व्यक्ति चलाए और दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ी जातियों और आदिवासियों की आवाज को कुचलने का लक्ष्य रखें. यह उनका एजेंडा है.
इस एजेंडे का विरोध करने में कांग्रेस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए गांधी ने कहा कि मैं यह भी स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि इस देश में कोई अन्य पार्टी नहीं है जो उन्हें रोक सके. उन्हें रोकने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है. इसका कारण यह है कि हम एक विचारधारा वाली पार्टी हैं. हमारी विचारधारा नई नहीं है. आज जो लोग सत्ता में हैं, वे तिरंगे को सलाम नहीं करते, राष्ट्रीय ध्वज में विश्वास नहीं करते और संविधान में विश्वास नहीं करते. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के बारे में उनका नजरिया हमसे बिल्कुल अलग है.
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनसे कहिए कि वे जाकर अपनी मानसिक स्थिरता की जांच कराएं.
राहुल गांधी के बयान पर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि मैं ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता, क्योंकि यह कांग्रेस की संस्कृति हो सकती है, मेरी नहीं. कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्थन घट रहा है. कांग्रेस इस तरह के ओछे बयानों के जरिए अपनी राजनीति को गर्त से जमीन पर लाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का हिंदू विरोधी और भारत विरोधी एजेंडा अब उजागर हो चुका है...
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का कलंकित अतीत उसे ऐसे सवाल पूछने की इजाजत नहीं देता. कांग्रेस पहले भी ऐसे मुद्दे उठाती रही है...लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस की हार का कारण यह है कि कांग्रेस के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. लोगों में संवैधानिक संस्थाओं के प्रति सम्मान बढ़ रहा है.