दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहली बार पार्लियामेंट में साथ होगा गांधी परिवार, वायनाड का प्रतिनिधित्व करेंगी प्रियंका गांधी - BYE ELECTION RESULTS 2024

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड से रिकॉर्ड जीत हासिल की है. जीत के बाद उन्होंने जनता का आभार जताया.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (X @priyankagandhi)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 5:35 PM IST

मुंबई:कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए गए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीट पर 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है.

चुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्विंदी सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकरी को करीब 2 लाख 11 हजार वोट मिले. बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांध की जीत के लिए पांच लाख वोटों का लक्ष्य रखा था.

प्रियंका गांधी ने जनता का जताया आभार
जीत के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वायनाड के मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं!

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह सम्मान देने के लिए और उससे भी ज़्यादा आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यूडीएफ में मेरे सहकर्मी, केरल भर के नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहकर्मी जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी मां, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए कोई भी आभार कभी भी पर्याप्त नहीं होगा और मेरे भाई राहुल, तुम उन सबमें सबसे बहादुर हो... मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद!

पहली बार संसद जाएंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी की जीत के बाद यह पहला मौका होगा, जब गांधी परिवार के सभी सदस्य एकसाथ संसद में दिखाई देंगे. अब तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही संसद में लोगों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए हैं. वायनाड में जीत के बाद प्रियंका गांधी की पहली बार संसद पहुंचेगी.

राजस्थान से राज्य सभा सांसद हैं सोनिया गांधी
फिलहाल सोनिया गांधी राजस्थान से राज्य सभा सांसद हैं. उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. सोनिया गांधी ने 2004 से लगातार पांच बार उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट प्रतिनिधित्व किया था.

रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं राहुल गांधी
वहीं, अगर बात करें प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी की तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने इस साल हुए लोकसभा में यह सीट जीती थी. इसके अलावा उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था और रिकॉर्ड जीत हासिल की थी.

हालांकि, बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी, जिसपर प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा. राहुल गांधी 2019 में भी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे और संसद में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़ें- वायनाड में प्रियंका गांधी की प्रचंड जीत, 4 लाख से अधिक वोटों से जीतीं, राहुल का तोड़ा रिकॉर्ड

Last Updated : Nov 23, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details