मुंबई:कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए गए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीट पर 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है.
चुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्विंदी सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकरी को करीब 2 लाख 11 हजार वोट मिले. बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांध की जीत के लिए पांच लाख वोटों का लक्ष्य रखा था.
प्रियंका गांधी ने जनता का जताया आभार
जीत के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वायनाड के मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं!
उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह सम्मान देने के लिए और उससे भी ज़्यादा आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यूडीएफ में मेरे सहकर्मी, केरल भर के नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहकर्मी जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी मां, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए कोई भी आभार कभी भी पर्याप्त नहीं होगा और मेरे भाई राहुल, तुम उन सबमें सबसे बहादुर हो... मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद!