तिरुवनंतपुरम : केरल के वायनाड भूस्खलन आपदा पर विस्तृत रिपोर्ट पेश में देरी की वजह से केंद्र सरकार के द्वारा विशेष वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा रोकनी पड़ी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस कथित दावे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कड़ी आलोचना की.
उन्होंने इस दावे को प्रभावित लोगों के साथ नाइंसाफी करना बताया. उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री ने 30 जुलाई को वायनाड के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला, पंचरीमट्टम इलाकों में भूस्खलन को लेकर संसद और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है.
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को गुमराह करने को लेकर मौसम संबंधी झूठी रिपोर्ट का जिक्र किया था. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि केरल को भूस्खलन के बारे में विशेष चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इस दावे को सबूतों के साथ गलत करार दे दिया गया लेकिन संसद में हाल ही में दिया गया बयान पहले के प्रयास को दोहराना प्रतीत होता है.’’