नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी हो या गर्मी जनता पानी के लिए हमेशा त्राहि-त्राहि करती है. लेकिन, ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके पंडारा पार्क से सामने आया है, जहां वीवीआईपी नेताओं को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, पंडारा पार्क इलाके में कई वीवीआईपी नेताओं का घर है, जिनमें प्रमुख रूप से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आवास है.
पानी की समस्या को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने जानकारी दी है. कांग्रेस नेता उदित राज ने बताया कि पंडारा पार्क इलाके में शुक्रवार को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई दी है. उन्होंने बताया कि इलाके में तीन दिन से पानी नहीं आया है. उनके घर में मुंह धोने का पानी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पॉश एरिया होने के बाद भी यहां के बहुत बुरे हाल हैं.
गंदा पानी आएगा, या तो पानी आएगा ही नहीं: पूर्व सांसद उदित राज ने बताया कि लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव जैसे बड़े नेताओं के घर रहने के बाद भी इलाके में पानी की समस्या है. जलबोर्ड की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि, 'वो (डीजेबी) कहते हैं कि सोनिया विहार से पानी नहीं आ पा रहा. दिल्ली जल बोर्ड की यही स्थिति है. या तो गंदा पानी आएगा, या तो पानी आएगा ही नहीं. दिल्ली के लोगों को पता है कि गर्मी में किस तरह से पानी की किल्लत रहती है, और अब ठंड में भी पानी की किल्लत, ये बहुत बड़ी समस्या है.