देहरादून(उत्तराखंड): क्या इस बार भक्तगण उत्तराखंड के ओल्ड लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर पाएंगे? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि बीते साल उत्तराखंड सरकार के साथ ही अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया था कि साल 2024 में यहीं से कैलाश मानसरोवर के दर्शन हो पाएंगे. जिसके बाद ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों और भक्तों को इस मार्ग के खुलने का इंतजार है, मगर इस बार भी भक्तों का ये इंतजार लंबा होने वाला है. क्या है इसकी वजह आइये आपको बताते हैं...
ओल्ड लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के दर्शन:साल 2023 में जब यह खबर आई थी कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से जाने वाले मार्ग के रास्ते पर ही एक ऐसी जगह है जहां से कैलाश मानसरोवर के दर्शन संभव हैं, इन्हीं खबरों के बाद राज्य सरकार ने इस पर तेजी से काम शुरू किया. लगभग 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन उत्तराखंड से होंगे, इसकी कोशिशें की गई. इस खबर के बाद तमाम शिव भक्त भी उत्साहित थे, सभी उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब ओल्ड लिपुलेख से बाबा के दर्शन शुरू हो सकेंगे. सभी को इंतजार था कि 15 सितंबर से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले मार्ग को भक्तों के लिए खोला जाएगा, लेकिन अभी ऐसा लग नहीं रहा है.
क्या इस बार भक्त जा पाएंगे कैलाश मानसरोवर: बीते साल जून महीने में जब यह खबर आई थी कि पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए अब चीन के रास्ते की जरूरत नहीं होगी, तब उत्तराखंड सरकार ने इस मार्ग को विकसित करने की बात कही. बीते 4 सालों से किसी न किसी वजह से स्थगित हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा साल 2024 में उत्तराखंड के रास्ते हो पाएगी, इस पर भी मुहर लग गई थी, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि समय पर यात्रा को शुरू किया जाये.
क्या कहते हैं अधिकारी:पिथौरागढ़ जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य कहते हैं मौसम और सड़क के साथ-साथ सभी पहलुओं को हम बारीकी से देख रहे हैं. अभी पूरे क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई काम रोके गये हैं. उन्होंने कहा हम भी चाहते थे कि 2024 में इसी मार्ग के माध्यम से भक्तों को कैलाश मानसरोवर के दर्शन करवाए जाएं, लेकिन यह अभी 15 सितंबर तक नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा इतना जरूर है कि इस यात्रा पर अधिक संख्या में फिलहाल भक्त नहीं जा पाएंगे. हमने सीमित संख्या में यात्रियों को कैलाश दर्शन के लिए भेजे का प्लान किया है. साल 2023 में हमनें इस काम का बीड़ा उठाया था. अब हम इसको पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा यात्रा को खोलना ही सिर्फ हमारा मकसद नहीं है.