विकासनगर: देहरादून विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास कार और यूटिलिटी की टक्कर हो गई, बताया जा रहा है कि बस के गलत ओवरटेक करने से ये हादसा हुआ. कार और यूटिलिटी की चपेट में एक ई रिक्शा भी आ गया. हादसे में ई रिक्शा में बैठे छह लोग घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी सहसपुर भेजा गया, जहां दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
सड़क हादसे में ई रिक्शा सवार घायल: गौर हो कि देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, सड़क हादसे में कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं बीत दिन भी दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार यानि आज देहरादून विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास कार और यूटिलिटी की भिड़ंत हो गई. बस के गलत ओवरटेक को हादसे की वजह बताया जा रहा है. कार और यूटिलिटी की चपेट में एक ई रिक्शा भी आ गया. हादसे में ई रिक्शा में बैठे छह लोग घायल हो गए.
घायलों का नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा उपचार: घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को सीएचसी सहसपुर भेजा गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरी घटना सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर की है. सड़क हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-विकासनगर में ट्रक और डंपर की जोरदार भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत