पटना:लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई. बिहार के नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में मतदान थोड़ी सुस्ती देखने को मिली. साल 2019 के मुकाबले 5.24% वोटिंग कम हुई है. जमुई में 50 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि नवादा में 41.5 प्रतिशत, गया में 52%, औरंगाबाद में 50 फीसदी वोट पड़े. बिहार की 4 लोकसभा की सीटों पर कुल 48.23 प्रतिशत वोट पड़े.
पहले चरण में VVIP उम्मीदवारों में जीतनाराम मांझी और सुनील कुमार सिंह की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. नक्सल प्रभावित संवेदनशील स्थानों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई जबकि शेष स्थानों पर 6 बजे तक मतदान हुआ.
बिहार लोकसभा चुनाव 2024 : Live Updates
- बिहार में शाम 5 बजे तक 46.32 फीसदी वोटिंग. जमुई में 3 बजे तक 47.09 फीसदी मतदान. गया में 48.54 फीसदी, औरंगाबाद में 49.95 फीसदी और नवादा में 40.20 फीसदी मतदान.
- बिहार की चार सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 40.92 फीसदी वोटिंग. जमुई में 3 बजे तक 44.46 फीसदी मतदान. गया में 39.35 फीसदी, औरंगाबाद में 42.20 फीसदी और नवादा में 37.77 फीसदी मतदान.
- गया लोकसभा क्षेत्र के शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गुरूआ, इमामगंज, टिकारी में 4 बजे तक हुई वोटिंग. नवादा के रजौली और गोविंदपुर, जमुई के तारापुर, झाझा, चकाई और सिकंदरा, औरंगाबाद के कुटुम्बा और रफीगंज में भी 4 बजे तक हुई वोटिंग.
- नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, चारों सीट हम लोग भारी मतों से जीत रहे हैं, मौजूदा सरकार से सभी लोग नाराज़ हैं, स्थानीय मुद्दे हावी हैं.
- जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि बिहार के लोगों के लिए नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का कॉम्बिनेशन एक ड्रिम Dream कॉम्बिनेशन है. इसलिए तेजस्वी यादव के लिए नतीजे चौंकाने वाले होंगे.
- बिहार की चार सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुछ इस तरह है. जमुई में 1 बजे तक 34.25 फीसदी मतदान. गया में 30.40 फीसदी, औरंगाबाद में 29.06 फीसदी और नवादा में 27.23 फीसदी मतदान.
- पहले चरण का मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा उन्होंने कहा कि, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार के पहले चरण की सभी 4 में से 4 सीट नरेंद्र मोदी की झोली में जाएगी.
- बिहार में सुबह 11 बजे तक 16.63 फीसदी वोटिंग, जमुई 19.12 फीसदी. गया में 14.50 फीसदी, नवादा में 17.65 फीसदी और औरंगाबाद 15.04 फीसदी मतदान.
- बिहार में सुबह 9 बजे तक 7.88 फीसदी वोटिंग, जमुई 9.12 फीसदी. गया में गया 9.30 फीसदी, नवादा में 6.15 फीसदी और औरंगाबाद 6.01 फीसदी मतदान.
- बिहार में पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी. औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.
- गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र वोट डाले जा रहे है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हो, जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है. पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके माध्यम से चारों लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है. 3900 से अधिक मतदान केन्द्र व वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी की रही है.
- राज्य निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने बताया कि, चारों लोक सभा क्षेत्र के सभी वोटो पर शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया. सभी मतदान बूथों पर सुचारू ढंग से पोलिंग हो रही है और निर्वाचन आयोग सभी पर नजर रखे हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
- ''नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. 2019 और 2020 के चुनाव में भी इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुए थे. उम्मीद है कि इस बार भी इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान होगा. इस बार बिहार मतदान के मामले में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ेगा.''- एच आर श्रीनिवास, राज्य निर्वाचन आयुक्त
- Bihar Weather Update: आज बिहार में 40 डिग्री के पार तापमान रहने की संभावना, वोटिंग के दिन 'हॉट' रहेगा मौसम.
गया लोकसभा चुनाव 2024 : Live Updates
- गया लोकसभा क्षेत्र के शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गुरूआ, इमामगंज, टिकारी में 4 बजे तक हुई वोटिंग.
- गया के बूथ संख्या 198 पर ईवीएम मशीन में खराबी आने से डेढ़ घंटे बाधित रहा मतदान.
- गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी, इमामगंज एवं कोठी थाना क्षेत्र में हो रही मतदान केन्द्र की निगरानी.
- गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी विधानसभा के कुरमावां मध्य विद्यालय में महिलाओं की लगी लंबी कतार.
- गया में साइकिल चलाकर वोट देने पहुंचे मंत्री डॉ प्रेम कुमार. सभी सीट पर जीत का किया दावा.
- गया में RJD प्रत्याशी कुमार सर्वजीत अपनी पत्नी के साथ ई रिक्शा से वोट देने पहुंचे.
- गया में मतदान करने आए वृद्ध मतदाता को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
- गया जिले के नक्सल प्रभावित शेरघाटी अनुमंडल मैं वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. शेरघाटी के राजकीय चिल्लमी मध्य विद्यालय में मतदान जारी है. यहां 4 बूथ बनाया गया है. 126, 127, 128 और 129. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र होने के बाबजूद भी लोगो में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान कर रही है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
- गया लोकसभा सीट पर तीन महिला बूथों को महिलाएं संचालित करेंगीं. कुछ इसी तरह एक बूथ का जिम्मा दिव्यांगजन ही चलाएंगे. एक वसुंधरा केन्द्र बनाया गया है, जहां पर्वावरण को बढ़ाया देने की कोशिश रहेगी.
- बाराचट्टी, शेरघाटी और बोधगया विधानसभा में सुबह 7 बजे से 4 बजे मतदान होगा. गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा में सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक मतदान होगा. निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान को लेकर 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.
- गया में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अधिकारी लगातार बूथों का ले रहे जायजा. जिला स्कूल स्थित बूथ पर एएसपी पी.एन. साहू दलबल के साथ पहुंचे.
- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात हो गए हैं, वही निष्पक्ष एवं निर्भीक वातावरण में चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव 2024 : Live Updates
- औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मदनपुर प्रखंड में लंगुराही पहाड़ के दुर्गम जंगली इलाके के ढकपहरी गांव के मात्र 4 लोगों ने ही मतदान किया. 12 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह गांव नक्सल प्रभावित है. स्थानीय लोगों की माने तो यातायात के साधन मौजूद नहीं, जिस वजह से कोई वोट नहीं देता है.
- औरंगाबाद के कुटुम्बा और रफीगंज में 4 बजे तक हुई वोटिंग.
- औरंगाबाद के नेहुटा इलाके में एक बूथ पर सुबह से सिर्फ तीन वोट पड़े. समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने किया वोट का बहिष्कार. यहां के वोटरों की कुल संख्या 944 वोटर हैं.
- औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक गांव के लोगों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है. लोगों की माने तो केलौना पंचायत के सूंगारिस गांव के वार्ड नंबर 8 में आजादी के बाद से ही लोग रोड के लिए तरस रहे है.
- औरंगाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 183 पर वोट डाला. सुशील सिंह के परिजनों ने भी मतदान किया.
- औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग ऑफिसर की नाक से आया खून, नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक है. कंट्रोल रूम को दी गई सूचना.
- औरंगाबाद जिले के अम्बा में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार. बूथ नंबर 185, न्यू एरिया में हो रहे मतदान को लेकर वृद्ध मतदाताओं में दिख रहा उत्साह.
- औरंगाबाद लोकसभा के नक्सल इलाकों में ड्रोन से निगरानी, 5 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग.
- औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 123 पर सुबह छह बजे से वोटरों की लंबी कतार. गर्मी और धूप के कारण सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे मतदाता. वोटिंग सेंटर पर लंबी कतार.
- औरंगाबाद बूथ क्रमांक 151 प्राथमिक विद्यालय गंगटी वार्ड नम्बर 31, बूथ क्रमांक 240, मदनपुर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय प्राणपुर में वोटरों की लंबी कतार.
- औरंगाबाद में मतदान को लेकर कुल 2040 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे 1001 मतदान केंद्र औरंगाबाद जिले में बनाए गए हैं. शेष मतदान केंद्र गया जिले में है. सभी बूथों मतदान शुरू हो गया है.
जमुई लोकसभा चुनाव 2024 : Live Updates
- जमुई के तारापुर, झाझा, चकाई और सिकंदरा में 4 बजे तक हुई वोटिंग.
- जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मुंगेर जिला का तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथ (राजकीय मध्य विद्यालय,बनहरा) बूथ संख्या- 182 और 183 पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने से मतदाता मतदान से वंचित. पर्ची नही रहने के कारण वोटिंग बाधित.
- जमुई लोक सभा क्षेत्र के मुंगेर जिला में पड़ने वाले तारापुर विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विधालय गाय घाट मतदान केंद्र संख्या 258 में अब तक एक भी मतदान नहीं हुआ. कोई भी मतदाता इस बूथ तक मतदान करने के लिए नही पहुंचे.
- मंत्री सुमित सिंह ने किया मतदान : जमुई में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने वोट किया.
- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने गांव तारापुर के लखनपुर पहुंचे, प्राथमिक विधालय लखनपुर के बूथ संख्या 74 पर किया मतदान. सभी मतदाताओं से वोट की अपील की.
- जमुई लोकसभा सीट : शेखपुरा विधानसभा मतदान केंद्र 68 पर नव विवाहित महिला अपने पति के साथ मतदान करने पहुंची. दुल्हन शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चक दीवान मोहल्ला के निवासी सुष्मिता कुमारी ने अपने पति प्रदीप कुमार के साथ डाला वोट.
- EVM ठीक कर लिया गया : बूथ पर EVM में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसे ठीक कर दिया गया है. इन बूथों पर मतदान फिर से शुरू हो चुका है.
- जमुई लोकसभा सीट : शेखपुरा नगर क्षेत्र के बूथ संख्या 60 पर कुछ तकनीकि कारणों से 40 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान. साढ़े 8 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर काफी कम भीड़ नजर आ रही है.
- चिराग पासवान ने की वोट करने की अपील, कहा- बेहतर जमुई के निर्माण और शिक्षित जमुई - "स्वस्थ जमुई" के लिए अधिक से अधिक अपने मतों का इस्तेमाल करें.
- जमुई से NDA प्रत्याशी ने की पूजा : जमुई लोकसभा सीट से एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने मतदान से पहले पूजा की और जीत की उम्मीद जताई.
- जमुई के बूथ नंबर 189 पर महिलाओं की कतार : यहां बूथ पर महिलाओं की कतार दिख रही है. यहां महिला वोटर की संख्या पुरूष पर भारी पड़ रही है. महिलाओं में वोटिंग का खूब उत्साह दिख रहा है.
- जमुई नगर क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 136 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मत डालने के बाद उंगली का निशाना दिखाते वोटर.
नवादा लोकसभा चुनाव 2024 : Live Updates
- नवादा लोकसभा क्षेत्र के काशिचक थाना के बौरी गांव के निवासी मो अनीश अंसारी अपने विकलांग सेवा रथ से बुजुर्ग और दिव्यांग को बूथ तक पहुंचा रहे है.
- नवादा के रजौली और गोविंदपुर में 4 बजे तक डाले गए वोट.
- नवादा में 105 साल की उम्र में जलेविया देवी ने किया मतदान. उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी हुई.
- चुनाव ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बंदूक गायब : बूथ संख्या 234 का मामला, समस्तीपुर से ड्यूटी पर आए जवान उत्तम कुमार की तैनाती.
- नवादा में आरजेडी प्रत्याशी का दावा : नवादा में आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कदीरगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट डाला. उन्होंने कहा कि यहां श्रवण कुशवाहा नहीं बल्कि नवादा की एक-एक जनता चुनाव लड़ रही है. यह चुनाव त्रिकोणीय नहीं बल्कि एक तरफ चुनाव है. यहां कोई किसी से टक्कर नहीं है.
- नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में दो बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना. गढ़ दिवोर पंचायत भवन बूथ संख्या 323 व सवैयाटाड़ पंचायत स्थित सिमरतरी उर्दू विद्यालय 337 बूथ संख्या में ईवीएम खराब.
- नवादा कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. इसमें मीडिया मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम और वेब कास्टिंग पर नजर रखी जा रही है.
- नवादा लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण : मतदान सुबह 7 बजे से शुरू. क्षेत्र में वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
गया में जीतनराम मांझी मैदान में:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एक बार फिर से गया से चुनावी मैदान में हैं. अब तक जीतनराम मांझी 3 बार गया से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तीनों बार उनको हार का सामना करना पड़ा है. जीतनराम मांझी गया से पहली बार 1991 मे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन उनकी हार हुई. दूसरी बार 2014 में वे जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन उस चुनाव में भी उनकी हार हुई. तीसरी वार वे 2019 में महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और 2019 चुनाव में भी उनकी हार हुई. इस बार उनका सामना आरजेडी के कुमार सर्वजीत से हो रहा है.