गोड्डा:शादी के कार्ड पर खास पार्टी और व्यक्ति का प्रचार करना गोड्डा के एक शख्स के लिए मुसीबत का सबब बनता दिख रहा है. बीडीओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने कीबात कही है. वहीं शख्स का कहना है कि गलती से जोश में आकर किसी ने शायरी लिख दी है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच, झारखंड के गोड्डा जिले के पदमपुर के एक शख्स की शादी के कार्ड पर एक पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए शायराना अंदाज में नारा लिखवाया गया. फिर रिश्तेदारों के बीच बांट दिया गया. कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक शादी 20 अप्रैल को है.
कार्ड सामने आने के बाद मामले का पता लगाने की कोशिश की गई. कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल की गई. उधर से एक शख्स ने कॉल रिसीव की. इस मामले में जब उनसे पूछा गया कि आखिर मामला क्या है, कार्ड पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार क्यों कर रहे हैं? तब कहा गया कि लती से जोश-जोश में किसी ने गलती से लिखवा दिया है. हम तो रोज कमाने खाने वाली आदमी हैं. इस मामले को लेकर बीडीओ से भी बात की गयी. जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
"इस पूरे मामले की सत्यता की जांच की जा रही है. जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी." - फुलेश्वर मुर्मू, बीडीओ, पोड़ैयाहाट