PM Modi on Vote Jihad: संविधान, आरक्षण, मंगलसूत्र के बाद लोकसभा चुनाव में अब वोट जिहाद की एंट्री हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी की महिला नेता मारिया आलम के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की एक और रणनीति की पोल उसके नेता ने ही देश के सामने खोल दी है. विपक्षी गठबंधन ने मुसलमानों से 'वोट जिहाद' करने को कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह बात किसी सामान्य मुसलमान ने नहीं कही है, बल्कि उच्च शिक्षित मुस्लिम परिवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के घर की सदस्य ने मुसलमानों से कहा है कि वोट जिहाद करो.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का साफ कहना है कि सारे मुसलमानों को एकजुट होकर वोट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंध ने चुनाव में वोट जिहाद की बात कहकर लोकतंत्र के साथ-साथ संविधान का भी अपमान किया है. लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने अभी तक इसका विरोध नहीं किया है, जबकि उन्होंने मौन समर्थन भी दे दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि वोट जिहाद भी कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का हिस्सा है. इंडिया गठबंधन वोट जिहाद के नारे लगा रहे हैं. इससे समझा जा सकता है कि इनके इरादे कितने खतरनाक हैं.
विपक्ष पर ध्रुवीकरण करने का आरोप
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने एक चुनावी सभा में कथित तौर पर एक विशेष समुदाय से 'वोट जिहाद' करने की अपील की थी. मारिया की इस अपील के बाद भाजपा हमलावर हो गई है और विपक्ष पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है.