दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों के छूट जाएंगे पसीने - VL SRSAM Missile Test fires - VL SRSAM MISSILE TEST FIRES

VL-SRSAM Missile: डीआरडीओ ने 12 सितंबर दोपहर 3:19 मिनट पर ओडिशा के चांदीपुर तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) में कम दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया. वैज्ञानिक, मिसाइल परीक्षण के बाद रडार से प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं.

VL-SRSAM Missile
VL-SRSAM Missile (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 7:40 PM IST

बालासोर: भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 12 सितंबर को ओडिशा के चांदीपुर तट से शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है. जानकार बताते हैं कि, नौसेना के जंगी जहाजों में इसे वर्टिकल लॉन्च सिस्टम में लगाया जाता है. इसलिए इसे वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल भी कहते हैं.

इस मिसाइल का वजन 170 किलोग्राम बताया गया है. सॉलिड फ्यूल रॉकेट इंजन की मदद से उड़ान भरने वाली यह मिसाइल 80 किलोमीटर की रेंज तक मार कर सकती है.

डीआरडीओ के साइंटिस्ट परीक्षण के बाद रडार से प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं. परीक्षण से पहले बालासोर जिला प्रशासन ने आईटीआर के मिसाइल लॉन्च पैड से सटे छह गांवों के 3 हजार 100 लोगों को अस्थायी तौर पर किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. ग्रामीण आज सुबह अपने-अपने घरों को छोड़कर अस्थायी शिविरों में शरण लिया. इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर कदम उठाए गए.

जिला प्रशासन ने बुधवार को कहा था कि, जयदेवकस्बा पाही और सहजनगर पाही गांवों के 1,093 लोगों, भीमपुर पाही और टुंड्रा पाही गांवों के 895 लोगों और खाडुपही और कुसुमुली गांवों के 1,112 लोगों सहित कुल 3,100 लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके लिए सभी सुविधाओं के साथ अस्थायी शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: भारत ने किया मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, नहीं बच पाएंगे दुश्मन देश!

ABOUT THE AUTHOR

...view details