सावन का तीसरा सोमवार, कवर्धा में सीएम साय कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाएंगे फूल, भोरमदेव की करेंगे पूजा - Bhoramdev in sawan - BHORAMDEV IN SAWAN
सीएम विष्णुदेव साय का पांच अगस्त को कवर्धा दौरा है. यहां पर सीएम विष्णुदेव साय कांवड़ियों का स्वागत करेंगे. वे हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे.
कवर्धा: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. कल सावन की तीसरी सोमवारी है. सावन के तीसरे सोमवार पर इस बार छत्तीसगढ़ में विशेष आयोजन हो रहा है. सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय कांवड़ियों का कवर्धा में स्वागत करेंगे. वे कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे.
भोरमदेव मंदिर पहुंचने वाले कांवड़ियों का स्वागत: कवर्धा के भोरमदेव पहुंचने वाले कांवड़ियों का सीएम स्वागत करेंगे. सीएम सुबह सात बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से कवर्धा आएंगे. उसके बाद वह सुबह 7.30 बजे भोरमदेव मंदिर के पास पहुंचेंगे. यहां हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आए कांवड़ियों के ऊपर सीएम विष्णुदेव साय पुष्पवर्षा करेंगे. उसके बाद वह कवर्धा के शिवधाम भोरमदेव में प्रवेश करेंगे
बूढ़ा महादेव मंदिर में करेंगे दर्शन: सीएम विष्णुदेव साय भोरमदेव प्रांगण में पुष्पवर्षा करने के बाद प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर और पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर में दर्शन पूजन और अभिषेक करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम साय के साथ कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
सावन महीने में भोरमदेव महादेव की होती है पूजा: सावन महीने में हर साल भोरमदेव महादेव में पूजा अर्चना होती है. यहां हजारों की संख्या में कांवड़िए आते हैं और भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं. भोरमदेव और प्रसिद्ध बूढा़ महादेव मंदिर में सावन मास के दौरान सबसे ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. वे अमरकंटक नर्मदा नदी से जल लाकर भोलेबाबा का अभिषेक करते हैं.
25 से 30 सालों से भोरमदेव मंदिर में यह परंपरा चली आ रही है. यहां सावन के महीने में हर साल कांवड़ियों कीसंख्या बढ़ती है. इस बार सीएम साय सावन महीने में खुद भोरमदेव पहुंचकर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करने वाले हैं.