जशपुर:छत्तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती जा रही है. इन सबके बावजूद सीएम अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते चले आ रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के अपने गृह ग्राम बगिया में खेती किसानी की शुरुआत की. मॉनसून से पहले धान बीज बोनी की परंपरा का वो आज भी बखूबी पालन कर रहे हैं.
जब सीएम विष्णु देव साय बने किसान: परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धान के बीज को अपने हाथों में लेकर पांच बार खेतों में डाला. सीएम ने जब बीज बोने की परंपरा का पालन पूरा कर लिया उसके बाद परिवार के बाकी लोगों ने भी उस परंपरा को निभाया. परंपरा के निर्वहन के मौके पर सीएम खेती किसानी की खास वेश भूषा में नजर आए. सीएम खेतों में धोती कुर्ता और पगड़ी में पहुंचे थे. मौमस विभाग ने पूर्वानुमान जताया है आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा. मॉनसून के आने से पहले किसान धाने के बीज लगाने की शुरुआत छत्तीसगढ़िया परंपरा के मुताबिक करते हैं. सीएम साय ने उसी परंपरा का पालन करते हुए धान के बीज अपने पुश्तैनी खेत में बोए.