उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

रोमांच से लबरेज वीडियो, टाइगर ने किया हिरण का शिकार, एक मिनट में किया खेल खत्म - TIGER HUNTED DEER

नैनीताल कॉर्बेट नेशनल पार्क से बाघ के शिकार का खौफनाक वीडियो सामने आया है.

ramnagar
टाइगर ने किया हिरण का शिकार (PHOTO- वीडियो से लिया गया फोटो.)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 22 hours ago

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से जंगली जानवरों के अलग-अलग वीडियो सामने आते रहते है. ऐसे ही एक वीडियो और सामने आया है. इस वीडियो में भूखा बाघ, डियर (हिरण) के झुंड पर हमला करता है और एक हिरण का शिकार करता है. बाघ के हिरण का शिकार करने की इस घटना को जंगल सफारी पर गए कुछ पर्यटकों मे अपने कैमरे में कैद कर दिया.

बाघ के शिकार करने का वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला पर्यटन जोन का बताया जा रहा है, जिसे पर्यटकों ने 25 दिसंबर को रिकॉर्ड किया है. बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर सुबह को कुछ पर्यटकों जंगल सफारी पर ढेला जोन में गए थे, तभी वहां बाघ ने हिरण का शिकार किया, जिसे पर्यटकों ने मोबाइल में कैद कर दिया.

टाइगर ने किया हिरण का शिकार (VIDEO- अमित पर्यटक.)

बाघ का ये रूप देख कुछ देर के लिए तो पर्यटक भी सहम गए थे. वहीं इस वीडियो के बारे में जब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जंगल की सामान्य प्रक्रिया है. कॉर्बेट नेशनल पार्क से इस तरह के आश्चर्य और रोमांचित करने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही उनके शिकार करने के साथ प्रकृति के नियमों का पता चलता है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details