रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से जंगली जानवरों के अलग-अलग वीडियो सामने आते रहते है. ऐसे ही एक वीडियो और सामने आया है. इस वीडियो में भूखा बाघ, डियर (हिरण) के झुंड पर हमला करता है और एक हिरण का शिकार करता है. बाघ के हिरण का शिकार करने की इस घटना को जंगल सफारी पर गए कुछ पर्यटकों मे अपने कैमरे में कैद कर दिया.
बाघ के शिकार करने का वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला पर्यटन जोन का बताया जा रहा है, जिसे पर्यटकों ने 25 दिसंबर को रिकॉर्ड किया है. बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर सुबह को कुछ पर्यटकों जंगल सफारी पर ढेला जोन में गए थे, तभी वहां बाघ ने हिरण का शिकार किया, जिसे पर्यटकों ने मोबाइल में कैद कर दिया.